राज कुंद्रा ने प्लान-B भी बनाया था: LIVE पोर्न कंटेंट दिखाने के लिए नया ऐप बनाया, होटल-शूटिंग का खर्च बचाकर सब्सक्रिप्शन से मोटी कमाई का था प्लान
[ad_1]
- Hindi News
- Tech auto
- Raj Kundra Porn APP Business Plan B | Silpa Shetty Raj Kundra Husband Was Launch An Live Streaming App Bolifem
नई दिल्ली10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्न बिजनेस से जुड़े नए चैट सामने आए हैं। इन चैट से पता चलता है कि उनके पास अपने इस बिजनेस को ऊंचाइओं पर ले जाने का प्लान-B तैयार था।
पोर्न कंटेंट लोगों तक पहुंचाने के लिए जिसे ‘हॉटशॉट्स’ ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा था, उसे 2020 में पहले एपल और बाद में गूगल ने अपने प्ले स्टोर पर बैन कर दिया था। इसका सीधा असर कुंद्रा की पोर्न कंटेंट से होने वाली कमाई पर हुआ, जिसके चलते उन्होंने प्लान-B के तहत नए ऐप ‘बोलिफेम’ को तैयार कर लिया।
कुंद्रा नई टेक्नोलॉजी को देखते हुए काम कर रहे थे। उन्हें लगता था कि फ्यूचर में लाइव कंटेंट सबसे ज्यादा देखा जाएगा, क्योंकि स्क्रीन रिकॉर्डिंग संभव नहीं है। अभी ज्यादातर मूवी, वेब सीरीज या दूसरे वीडियो से जुड़ा कंटेंट स्क्रीन रिकॉर्ड करके अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर डाल दिया जाता है। जहां यूजर आसानी से इसे फ्री में डाउनलोड कर पाते हैं। इससे कंपनियों को सब्सक्रिप्शन से मिलने वाली रकम का नुकसान हो जाता है।
कुंद्रा ने क्यों बनाया प्लान-B?
राज कुंद्रा के प्लान-B का सबसे बड़ा हिस्सा बोलिफेम ऐप था। उन्होंने काम के साथ बात करते हुए इसका जिक्र भी किया है। वे चाहते थे कि नया ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर पर उपलब्ध कराया जाए। ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसे डाउनलोड कर पाएं। यदि ऐसा होगा तो उनकी इनकम भी कई गुना बढ़ जाएगा। वे इस ऐप पर लाइव कंटेंट लाना चाहते थे। इससे उनके पोर्ट कंटेंट को तैयार करने में होने वाला खर्च कम हो जाता। 3 कामों में उनके पैसे बचते…
- होटल या किसी बंगला का किराया
- शूटिंग कैमरा और दूसरे इक्विपमेंट का खर्च
- एडिटिंग का खर्च और समय
इस मामले में एक सवाल ये उठता है कि कुंद्रा टेक्नोलॉजी के दम पर अपने कारोबार को आगे बढ़ा रहे थे, तो क्या टेक्नोलॉजी पोर्न या कॉपी राइट कंटेंट को बढ़ावा दे रही है? टेक्नोलॉजी के मदद से पोर्न कंटेंट तक पहुंचना आसान हो गया है? टेक्नोलॉजी से ही लोगों के अलग-अलग सब्सक्रिप्शन के पैसे बच रहे हैं? इन सभी के बारे में एक-एक कर बात करते हैं…
टेक्नोलॉजी पोर्न या कॉपी राइट कंटेंट को बढ़ावा दे रही
सरकार ने देश में 1300 से ज्यादा पोर्न वेबसाइट को बैन कर रखा है। इसके बाद भी पोर्न कंटेंट आसानी से लोगों को परोसा जा रहा है। अभी भी कई वेबसाइट एक क्लिक पर ओपन हो जाती हैं। ऐसे कंटेंट तक पहुंचने के लिए लोग क्रोम की बजाय दूसरे ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, टोरेंट की मदद से ये काम और भी आसान हो जाता है।
यूं तो सरकार ने सालों पहले टोरेंट को बैन कर दिया है, लेकिन इसके ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, प्रॉक्सी सर्वर पर जाकर भी इसे एक्सेस किया जा सकता है। APK फाइल की मदद से इसके सॉफ्टवेयर को भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
कॉपी राइट कंटेंट की डुप्लिकेसी भी टेक्नोलॉजी रोक रही
टेक्नोलॉजी ने चीजों को आसान किया है, तो उसने कॉपी राइट कंटेंट की डुप्लिकेसी पर भी रोक लगाई है। खासकर, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर आप कॉपी राइट कंटेंट को अपनी अर्निंग के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते। ऐसा होने पर कंपनी आपको स्ट्राइक भेजती है। इसका बड़ा फायदा उन कंपनी या लोगों को मिल रहा है जो पैसा और समय खर्च करके कंटेंट तैयार करते हैं।
टेक्नोलॉजी की वजह से लोगों के पैसे भी बच रहे
इन दिनों नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार डिज्नी प्लस, जी 5, सोनी लिव, अल्ट बालाजी के साथ कई दूसरे ऐप्स अपना-अपना कंटेंट लेकर आ रहे हैं। इन कंटेंट को सब्सक्रिप्शन के साथ दिया जाता है। यानी यूजर को हर महीने या सालाना इसके लिए फिक्स पेमेंट करना होता है। ऐसे में अलग-अलग कंटेंट के लिए हजारों रुपए तक खर्च करने पड़ जाते हैं, लेकिन ये सारा कंटेंट टोरेंट, टेलीग्राम की मदद से फ्री में डाउनलोड हो जाता है। कुंद्रा भी अपना कंटेंट सब्सक्रिप्शन के साथ बेचते थे।
[ad_2]
Source link