मोदी का आज गोवा दौरा: PM गोवा मुक्ति दिवस समारोह में शामिल होंगे, ऑपरेशन विजय के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे

मोदी का आज गोवा दौरा: PM गोवा मुक्ति दिवस समारोह में शामिल होंगे, ऑपरेशन विजय के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • PM Narendra Modi Goa Liberation Day Celebrations Dr Shyama Prasad Mukherjee Stadium

पणजी17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मोदी का आज गोवा दौरा: PM गोवा मुक्ति दिवस समारोह में शामिल होंगे, ऑपरेशन विजय के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में मुक्ति दिवस समारोह में भाग लेंगे।

गोवा की आजादी को आज 60 साल पूरा हो गया है। इस मौके पर आयोजित होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोदी सावंत ने बताया, ‘प्रधानमंत्री मोदी को गोवा के 60वें मुक्ति दिवस के मौके पर आमंत्रित किया गया है। वे रविवार दोपहर 2 बजे आजाद मैदान में पहुंच जाएंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा।’

PMO के मुताबिक, समारोह में प्रधानमंत्री ऑपरेशन विजय के स्वतंत्रता सेनानियों और दिग्गजों को सम्मानित करेंगे। गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने वाले भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता की याद में हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है।

मोदी कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे
PM मोदी फिर से बनाए गए फोर्ट अगुआडा जेल संग्रहालय, गोवा मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल, मोपा एयरपोर्ट पर विमानन कौशल विकास केंद्र और डाबोलिम-नावेलिम, मडगांव में गैस-इन्सुलेटेड सबस्टेशन सहित कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।

चिकित्सा के बुनियादी ढांचे में और ज्यादा सुधार लाने का प्रयास
मोदी गोवा में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट के इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री का हमेशा यह प्रयास रहा है कि देश भर में चिकित्सा के बुनियादी ढांचे में सुधार लाया जाए। साथ ही लोगों को टॉप-क्लास मेडिकल फैसिलिटी मुहैया कराई जाए। इसी कड़ी में गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 380 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण किया गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *