मोदी और योगी पर BSP सुप्रीमो का हमला: मायावती बोलीं- मंत्रिमंडल में लंबा चौड़ा बदलाव करके गलत नीतियों पर पर्दा नहीं डाल सकते, देश परिवर्तन की राह देख रहा है

मोदी और योगी पर BSP सुप्रीमो का हमला: मायावती बोलीं- मंत्रिमंडल में लंबा चौड़ा बदलाव करके गलत नीतियों पर पर्दा नहीं डाल सकते, देश परिवर्तन की राह देख रहा है

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • BSP Chief Mayawati Said By Making Long And Wide Changes In The Cabinet, The Wrong Policies Cannot Be Covered Up, The Country Is Looking Forward To Change

लखनऊ15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए BJP सरकार पर निशाना साधा है। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए BJP सरकार पर निशाना साधा है। (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार और मंत्रालयों में बदलाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। मायावती ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबा-चौड़ा यह बदलाव करके केंद्र सरकार अपनी गलत नीतियों पर पर्दा नहीं डाल सकती है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि देश की जनता परिवर्तन की राह देख रही है। अब BJP कुछ भी करके लोगों को गुमराह नहीं कर सकती है।

मायावती ने क्या कहा ?
मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘केंद्रीय मंत्रिमण्डल में कल किए गए लंबे-चौड़े विस्तार और फेरबदल सरकार की अब तक की रही गलत नीतियों, कार्यकलापों और अन्य कमियों आदि पर पर्दा नहीं डाल सकते। न ही उस पर से लोगों का ध्यान बांट सकते हैं। जनता व देश की बदहाल स्थिति सही समय पर परिवर्तन की राह देख रही है।’

मायावती ने आगे लिखा, ‘यूपी की भाजपा सरकार भी यहां जनहित और जनकल्याण के सभी मोर्चे पर अधिकांश विफल ही रही है और कोरोना प्रकोप में तो इनकी नीति व कार्यशैली तथा इनके अन्य हवा-हवाई वादों व घोषणाओं आदि से यहां की समस्त जनता काफी दुःखी है।’

मोहन भागवत के बयान पर भी किया था पलटवार

दो दिन पहले BSP प्रमुख मायावती ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के धर्म को लेकर दिए गए बयान पर भी पलटवार किया था। मायावती ने कहा था, ‘ संघ प्रमुख का बयान मुंह में राम और बगल में छुरी जैसा है। इनके बयान पर कोई भी विश्वास नहीं करेगा।’ मायावती ने धर्मांतरण के मुद्दे पर भी खुलकर अपना पक्ष रखा था। कहा था कि जबरन और लालच देकर धर्मांतरण कराना गलत है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

मायावती ने कहा, ‘RSS प्रमुख का कल दिया गया बयान लोगों को अविश्वसनीय लगता है। जब तक RSS और BJP एंड कंपनी और इनकी सरकारों की संर्कीण सोच और कार्यशैली में सर्व समाज हितैषी सामाजिक परिवर्तन नहीं आएगा, तब तक इनकी बातों पर मुस्लिम समाज द्वारा विश्वास करना मुश्किल लगता है।’

UP से मोदी कैबिनेट में 7 मंत्री बनाए गए

प्रधानमंत्री मोदी की नई टीम में यूपी के 7 नए मंत्रियों को जगह दी गई है। इन सभी को राज्यमंत्री ही बनाया गया है। खीरी से सांसद अजय मिश्र टेनी और राज्य सभा सांसद बीएल वर्मा को गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी टीम में शामिल किया है। अजय मिश्र को गृह राज्य मंत्री बनाया गया है, जबकि बीएल वर्मा दो दिन पहले ही बनी सहकारिता मंत्रालय में राज्यमंत्री होंगे। ये मंत्रालय भी अमित शाह के पास ही है। इसी तरह पंकज चौधरी को वित्त राज्य मंत्री और अनुप्रिया पटेल को कॉमर्स और इंडस्ट्री की जिम्मेदारी दी गई है।

सात नए मंत्रियों को मिले विभाग

  • बीएल वर्मा के पास पूर्वोत्तर राज्यों के मंत्रालय के अलावा सहकारिता मंत्रालय में राज्यमंत्री का प्रभार भी होगा। ये अमित शाह के राज्य मंत्री होंगे।
  • अजय कुमार मिश्रा को भी गृह राज्य मंत्री बनाया गया है। ये अमित शाह की टीम में होंगे।
  • पंकज चौधरी को वित्त राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये निर्मला सीतारमण की टीम में होंगे।
  • अनुप्रिया पटेल को कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है।
  • कौशल किशोर को शहरी विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है।
  • एसपी सिंह बघेल को विधि एवं न्याय विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है।
  • भानु प्रताप सिंह वर्मा को सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्योग विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *