मॉर्निंग न्यूज पोडकास्ट: बैंक डूबने पर भी महफूज रहेगी 5 लाख तक की रकम, अमरनाथ गुफा के पास और हिमाचल में बादल फटा, 13 की मौत; दूसरे टी-20 में भारत हारा
[ad_1]
- Hindi News
- National
- India Vs Srilanka T20, Bank Sinks, Amarnath And Himachal Cloudburst Dainik Bhaskar News Headlines; Even If The Bank Sinks, The Amount Of Up To 5 Lakhs Will Be Safe, 13 Died Due To Cloudburst In Amarnath Cave And Himachal
3 घंटे पहले
नमस्कार,
आज गुरुवार है, तारीख 29 July 2021, श्रावण मास, कृष्ण पक्ष और षष्ठी तिथि
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
- नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का एक साल पूरा होने के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी एजुकेशन कम्युनिटी को संबोधित करेंगे।
- MP बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। राज्य में 12वीं की परीक्षा कोरोना के चलते रद्द कर दी गई थी।
- भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मैच होगा। जीतने वाली टीम सीरीज की विजेता होगी।
अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
1. बैंक में अब 5 लाख तक की रकम सुरक्षित
बैंक बंद होने या डूबने की स्थिति में अब ग्राहकों की 5 लाख तक की रकम सुरक्षित रहेगी और यह 90 दिन के भीतर मिल भी पाएगी। केंद्रीय कैबिनेट ने डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन एक्ट (DICGC) संशोधन बिल को मंजूरी दे दी है। इससे पहले नियम ये था कि बैंक डूबने पर ग्राहकों की एक लाख रुपए तक की जमा रकम ही सुरक्षित होती थी।
पूरी खबर पढ़िए…
2. J&K और हिमाचल में बादल फटा; 13 की मौत
देशभर में भारी बारिश से होने वाली तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। हिमाचल, जम्मू-कश्मीर से बुधवार को डराने वाले 3 मंजर सामने आए। यहां बादल फटने से 13 लोगों की मौत हो गई है और 40 लापता हैं। बीते एक हफ्ते की बात करें तो बादल फटने और भारी बारिश के बाद लैंड स्लाइड से हुए हादसों में 122 लोगों की जान गई है।
पूरी खबर पढ़िए…
3. श्रीलंका ने दूसरे टी-20 में भारत को 4 विकेट से हराया
श्रीलंका ने भारत को दूसरे टी-20 में 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 2 गेंद रहते 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया। आज खेले जाने वाले आखिरी मैच से सीरीज के विजेता का फैसला होगा।
पूरी खबर पढ़िए…
4. बॉक्सर पूजा से ओलिंपिक मेडल की उम्मीदें बढ़ीं
टोक्यो ओलिंपिक में बुधवार को भारत की लड़कियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बॉक्सिंग में पूजा रानी 75 किलो वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। एक और मैच जीतते ही उनका मेडल पक्का हो जाएगा। वहीं, बैडमिंटन में पीवी सिंधु और तीरंदाजी में दीपिका कुमारी महिला सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।
पूरी खबर पढ़िए…
5. दस सांसदों पर निलंबर की तलवार
संसद के मानसून सत्र में हंगामा जारी है। बुधवार को लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने स्पीकर की तरफ पर्चे फेंके और नारेबाजी की। विपक्ष के इन 10 सांसदों पर निलंबन की तलवार लटक गई है। सरकार इन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव रख सकती है।
पूरी खबर पढ़िए…
6. चीन की मदद से मजबूत होना चाहता है तालिबान
तालिबान, अफगानिस्तान में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए चीन का सपोर्ट चाहता है। इसके लिए उसने चीन को यह भरोसा भी दिलाया है कि वह अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकियों को किसी दूसरे देश को निशाना बनाने के लिए नहीं करने देगा। तालिबान लीडर मुल्ला बरादर अखुंद ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से 27 जुलाई को मुलाकात की है।
पूरी खबर पढ़िए…
7. बंगाल के हासीमारा में तैनात हुआ राफेल
पश्चिम बंगाल के हासीमारा एयर बेस पर बुधवार को राफेल की दूसरी स्क्वाड्रन की तैनाती की गई। एयरफोर्स की ईस्टर्न कमांड के 101 स्क्वाड्रन में 6 राफेल विमानों को शामिल करने के साथ ही देश की पूर्वी सीमा पर पुख्ता निगरानी का इंतजाम हो सकेगा। यहां से चीन सीमा पर भी पैनी नजर रखी जा सकेगी। इससे पहले अंबाला में राफेल की तैनाती की गई थी। पहली स्क्वाड्रन पाकिस्तान से लगती पश्चिमी सीमा और उत्तरी सीमा की निगरानी करेगी। दूसरी स्क्वाड्रन भारत के पूर्वी सीमा क्षेत्र की निगरानी करेगी।
कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में
- पोर्न फिल्म मामले में राज कुंद्रा की जमानत अर्जी खारिज, एक नई FIR में गहना वशिष्ठ और कुंद्रा की फर्म के प्रोड्यूसर्स के भी नाम
- राजस्थान कैबिनेट में फेरबदल को लेकर अजय माकन कर रहे रायशुमारी, कई विधायकों ने मंत्रियों के तरीकों पर उठाए सवाल
- बसवराज बोम्मई बने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, येदियुरप्पा ने ही सुझाया था उनका नाम, लिंगायत समुदाय भी राजी
आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
क्रिकेट के इतिहास में 29 जुलाई 2006 को ऐसा रिकॉर्ड बना था, जिसे 15 साल बाद भी कोई तोड़ नहीं पाया है। आज ही के दिन 2006 में टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप हुई थी। श्रीलंकाई बैट्समैन महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 624 रन बनाए थे। इस पार्टनरशिप के दौरान जयवर्धने ने 374 रन और संगकारा ने 287 रन की इनिंग खेली थी।
और अब आज का विचार
किसी छोटे से काम में भी आप अपना दिल, दिमाग और आत्मा लगा दो, यही सफलता का रहस्य हैं – स्वामी शिवानंद।
आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे…
[ad_2]
Source link