मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: PM मोदी के न्योते पर भारत आएंगे पोप फ्रांसिस, आज वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: PM मोदी के न्योते पर भारत आएंगे पोप फ्रांसिस, आज वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Narendra Modi Pope Francis | Dainik Bhaskar News Headlines; PM Narendra Modi Meets With Pope Francis, T20 World Cup New Zealand V S India

एक घंटा पहले

नमस्कार, आज रविवार है, तारीख 31 अक्टूबर; कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष और दशमी तिथि

सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दूसरे वर्ल्ड लीडर्स से मिलेंगे।
  2. गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय एकता दिवस पर केवडिया में एक कार्यक्रम करेंगे।
  3. कन्नड़ फिल्मों के स्टार पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
  4. टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी

1. पोप फ्रांसिस से मिले प्रधानमंत्री मोदी, भारत आने का न्योता दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोप दौरे के दूसरे दिन वेटिकन सिटी में कैथोलिक क्रिश्चियन्स के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। पोप फ्रांसिस से मोदी की यह पहली मुलाकात थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता दिया। देर शाम रोम में मौजूद विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने बताया कि पोप फ्रांसिस ने न्योता स्वीकार कर लिया है। वे जल्द ही भारत आएंगे।
पढ़ें पूरी खबर…

2. अमरिंदर बोले- कांग्रेस से कोई बातचीत नहीं, सोनिया गांधी का शुक्रिया
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेताओं के साथ किसी तरह की बातचीत से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अब तालमेल का वक्त नहीं बचा है। काफी सोच-विचार कर उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला लिया है और वे उस पर कायम हैं। उन्होंने अब तक मिले सपोर्ट के लिए सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया। उन्होंने फिर कहा कि मैं जल्द ही अपनी पार्टी लॉन्च करूंगा।
पढ़ें पूरी खबर…

3. 27 दिन बाद जेल से छूटे आर्यन, शाहरुख खुद लेने पहुंचे
क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की 27 दिन बाद आखिरकार जेल से रिहाई हो गई है। वे शनिवार सुबह 11 बजे आर्थर रोड जेल से बाहर आए। उन्हें लेने के लिए पिता शाहरुख खान खुद जेल पहुंचे थे। शाहरुख की रेंज रोवर गाड़ी जेल के गेट पर लगी थी और आर्यन जेल के गेट से निकलकर सीधे गाड़ी में बैठ गए। शाहरुख का काफिला करीब आधे घंटे में मन्नत यानी उनके घर पहुंच गया।
पढ़ें पूरी खबर…

4. कन्नड़ स्टार के निधन के सदमे में दो फैंस की मौत, एक ने फांसी लगाई
कन्नड़ सुपर स्टार पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। इसके लिए पुनीत की बेटी वंदिता का इंतजार किया जा रहा था। वे अमेरिका से भारत पहुंच गई हैं। पुनीत के निधन की खबर सुनकर 30 साल के एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया। इससे उसकी मौके हो गई। वहीं कर्नाटक के बेलगावी जिले के अथानी के एक युवक ने आत्महत्या कर ली।
पढ़ें पूरी खबर…

5. US में भारतीय मूल के CEO की हत्या, हत्यारे ने 80 किमी तक पीछा किया
अमेरिका में एक फार्मास्यूटिकल कंपनी के भारतीय मूल के CEO श्री रंगा अर्वापल्ली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने उन्हें लूटने के लिए एक कैसीनो से 80 किलोमीटर दूर उनके घर तक पीछा किया और फिर गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक, 54 साल के अर्वापल्ली ने एक कैसीनो में 10 हजार डॉलर (करीब 7.49 लाख रुपए) जीते थे। इसी के बाद से हत्यारे की नजर उन पर थी।
​​​​​​​पढ़ें पूरी खबर…

6. कश्मीर में लैंडमाइन ब्लास्ट, गश्त पर निकले लेफ्टिनेंट और जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान से सटी लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के करीब एक धमाका हो गया। गश्त पर निकली आर्मी की एक टीम इसकी चपेट में आ गई। जम्मू रीजन के डिफेंस प्रवक्ता के मुताबिक, इसमें तीन जवान और अफसर घायल हो गए। इनमें बिहार के रहने वाले लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और पंजाब के सिपाही मंजीत सिंह शहीद हो गए।
​​​​​​​पढ़ें पूरी खबर…

7. टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत की हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया को हराया
टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। यह इंग्लैंड की लगातार तीसरी जीत है। इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। मैच में पहले खेलते हुए कंगारू टीम सिर्फ 125 रन बना सकी। जवाब में इंग्लैंड ने आसानी के साथ 12वें ओवर में मैच जीत लिया। जोस बटलर ने महज 32 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए।
​​​​​​​पढ़ें पूरी खबर…

कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में

  1. शमी को ट्रोल करने वालों पर बरसे कोहली, कहा- बिना रीढ़ वाले ऐसी हरकत करते हैं, उनके पास सीधी बात करने की हिम्मत नहीं होती
  2. आतंकी संगठन ISIS का ऐलान- पाकिस्तान को बर्बाद करना हमारा पहला लक्ष्य, जो इस्लाम के खिलाफ जाएगा उसे खत्म कर देंगे
  3. चातुर्मास के लिए इंदौर पहुंचे जैन संत विमद सागर महाराज का शव धर्मशाला में पंखे से लटका मिला, पुलिस ने कहा- मामला संदिग्ध

आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
1984 में आज के ही दिन तब देश की प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी। इस दिन उनका पहला अपॉइंटमेंट पीटर उस्तीनोव के साथ था। सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर इंदिरा गांधी पीटर को इंटरव्यू देने के लिए बाहर आई। सब-इंस्पेक्टर बेअंत सिंह और संतरी बूथ पर कॉन्स्टेबल सतवंत सिंह स्टेनगन लेकर खड़ा था। बेअंत ने रिवॉल्वर निकाली और इंदिरा गांधी पर तीन गोलियां दाग दीं। सतवंत ने भी स्टेनगन से गोलियां दागनी शुरू कर दीं। इंदिरा गांधी को तुरंत एम्स ले जाया गया। दोपहर 2 बजकर 23 मिनट पर औपचारिक रूप से इंदिरा गांधी की मौत की घोषणा हुई।

और अब आज का विचार
कोई शख्स अगर 50 साल की उम्र में भी वैसा ही है जैसा 20 की उम्र में था, तो उसने अपनी जिंदगी के 30 साल बर्बाद कर दिए- मोहम्मद अली, महान बॉक्सर

आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *