मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: कानपुर की पिच देखने को बायो बबल भूली टीम इंडिया, महापंचायत में किसान बोले- MSP कानून भी चाहिए

मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: कानपुर की पिच देखने को बायो बबल भूली टीम इंडिया, महापंचायत में किसान बोले- MSP कानून भी चाहिए

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Rahul Dravid Ajinkya Rahane | Dainik Bhaskar News Headlines; India Vs New Zealand, Samyukt Kissan Morcha, Team India In Kanpur, Green Park Test Match, MSP Guarantee Law

2 मिनट पहले

नमस्कार,

आज मंगलवार है, तारीख 23 नवंबर; मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है।

सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. चुनाव से पहले नोएडा फिल्म सिटी निर्माण शुरू करने की तैयारी, आज बिड ओपन होगी।
  2. लालू यादव और राबड़ी देवी बांका चारा घोटाले के लिए सीबीआई अदालत में पेश होंगे।
  3. यूपी दौरे पर मौजूद BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ से कानपुर पहुंचकर वहां रैली करेंगे।
  4. कोलकाता में 10 आसियान देशों की मौजूदगी वाला 5वां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन शुरू होगा।

अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी

1. बायो बबल तोड़कर कानपुर में द्रविड़-रहाणे पहुंचे ग्रीन पार्क स्टेडियम

कानपुर पहुंचे टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे और कोच राहुल द्रविड़ बायो बबल का घेरा तोड़कर ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंच गए। वहां उन्होंने मैदान और पिच का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद पिच क्यूरेटर एल. प्रशांत राव से भी बात की।
पढ़िए पूरी खबर…

2. सेंसेक्स में 7 महीने में सबसे बड़ी गिरावट, अब आगे क्या
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स में सोमवार को 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। गिरावट के कई कारण हैं, जिनमें तीनों कृषि कानूनों की वापसी, रिलायंस-सऊदी अरामको डील कैंसिल होना और पेटीएम शेयर्स की गिरावट शामिल है।
पढ़िए पूरी खबर…

3. लखनऊ महापंचायत में किसान बोले- MSP कानून से पहले वापसी नहीं

लखनऊ में महापंचायत में किसानों ने कहा, सरकार MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) गारंटी कानून और अन्य मुद्दों पर बातचीत कर ले, नहीं तो हम जाने वाले नहीं है। 26 को हमारा ट्रैक्टर मार्च का प्रोग्राम है। 29 से 2 दिसंबर तक कानून वापस होगा।
पढ़िए पूरी खबर…

4. पठानकोट आर्मी कैंट पर हैंड ग्रेनेड से आतंकी हमला
पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंट के त्रिवेणी गेट पर हैंड ग्रेनेड से आतंकी हमला किया गया है। हमले में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। पाकिस्तान बॉर्डर के करीब रात में दिखे आतंकियों को पंजाब पुलिस, आर्मी और BSF मिलकर ड्रोन से तलाश कर रही हैं।
पढ़िए पूरी खबर…

5. विराट कोहली के आखिरी इंटरनेशनल शतक को 2 साल पूरे

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक को सोमवार को दो साल पूरे हो गए। उन्होंने 22 नवंबर 2019 को अंतिम बार शतकीय पारी खेली थी। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तब से 7-7 शतक बनाए हैं।
पढ़िए पूरी खबर…

6. एयरटेल के प्रीपेड प्लान सबसे महंगे, जियो और Vi हैं सस्ते
एयरटेल कंपनी के सभी प्रीपेड प्लान्स 4 दिन बाद नई कीमत के साथ मिलेंगे। इनमें मिनिमम 20 रुपए और मैक्सिमम 501 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। जियो और वीआई इंडिया (Vi) इससे सस्ते हैं, लेकिन वे भी अब अपने टैरिफ प्लान महंगे कर सकते हैं।
पढ़िए पूरी खबर…

7. सीबीआई ने अदालत में कहा- पुलिस जमींदारी व्यवस्था का हिस्सा नहीं
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के वसूली मामले की सुनवाई की। इस दौरान CBI ने कोर्ट से कहा कि राज्य का पुलिस बल एक स्वतंत्र संस्था है, जिससे किसी ‘ज़मींदारी व्यवस्था’ का हिस्सा नहीं होने की उम्मीद की जाती है।
पढ़िए पूरी खबर…

8. रिपोर्ट : भारत में दबाए जाते हैं सरकार की आलोचना करने वाले
इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (IDEA) के मुताबिक, दुनिया में ऐसे देशों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जहां डेमोक्रेसी कमजोर हो रही है। इन देशों में भारत का नाम भी शामिल है, जहां सरकार के आलोचकों को दबाया जाता है।
पढ़िए पूरी खबर…

कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में

  1. पंजाब में अरविंद केजरीवाल की ऑटो पॉलिटिक्स का सच
  2. तालिबान का फरमान, महिलाओं के प्रोग्राम न दिखाएं टीवी चैनल
  3. राजस्थान में बंटे मंत्रालय, गहलोत समर्थकों को मलाईदार विभाग

आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
आज ही के दिन 25 साल पहले इथियोपियन एयरलाइंस के विमान बोइंग 767 ने अदिस अबाबा से 175 यात्रियों के साथ नैरोबी के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के बाद तीन हाईजैकर ने विमान हाईजैक कर लिया। हाइजैकर विमान को ऑस्ट्रेलिया ले जाना चाहते थे। इसी बीच फ्यूल खत्म हो गया। कैप्टन लुल आबेट ने हाइजैकर से मोजाम्बिक के पहले कोमोरो द्वीप की राजधानी मोरोनी के हवाई अड्डे पर विमान उतारने की मिन्नतें कीं। लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। पायलट ने क्रैश लैंडिंग की और विमान कोमोरो द्वीप समूह से करीब 500 मीटर की दूरी पर समुद्र में जा गिरा। इस हादसे में 100 लोगों की जान चली गई। 50 से ज्यादा लोगों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया। बचने वालों में दो हाइजैकर भी थे।

और अब आज का विचार
हर बार अपनी हार से सबक सीखना सबसे अहम है। लाइफ एक लर्निंग प्रोसेस है। आपको सीखना होगा कि आपके लिए क्या बेस्ट है। – जॉन मैकनरो, मशहूर टेनिस प्लेयर

आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *