मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा, 10 जुलाई तक मानसून दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत पर छाएगा, मोदी कैबिनेट का पहला विस्तार इसी हफ्ते

मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा, 10 जुलाई तक मानसून दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत पर छाएगा, मोदी कैबिनेट का पहला विस्तार इसी हफ्ते

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Narendra Modi SBI | Dainik Bhaskar News Headlines; SBI Research Report On Third Wave, Monsoon Reach North India By July 10, PM Narendra Modi New Cabinet Minister

14 मिनट पहले

नमस्कार,

आज मंगलवार है, तारीख 6 जुलाई 2021; आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष और द्वादशी तिथि

सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।
  2. जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के लिए बना कमीशन कई जिलों का दौरा करेगा। इसके सदस्य यहां के नेताओं से मिलेंगे।

अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी

1. SBI रिसर्च की रिपोर्ट में अगस्त तक कोरोना की तीसरी लहर आने का दावा
SBI रिसर्च की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर अगस्त में आएगी। इसका पीक सितंबर में होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई के दूसरे हफ्ते तक रोज मिल रहे नए केस की संख्या 10 हजार तक आ जाएगी। अगस्त के दूसरे पखवाड़े से ये फिर बढ़ना शुरू होंगे।
पढ़िए पूरी खबर..

2. मानसून 10 जुलाई तक राजस्थान-दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में छाएगा
मानसून के पश्चिमी यूपी के बचे हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ और इलाकों के साथ दिल्ली में 10 जुलाई को पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में इस बार पिछले 15 साल में मानसून सबसे लेट पहुंचेगा। इन इलाकों के अलावा 30 जून तक यह पूरे देश में फैल चुका है।
पढ़िए पूरी खबर..

3. मोदी कैबिनेट का विस्तार 7 जुलाई को, 17-22 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को कैबिनेट का पहला विस्तार कर सकते हैं। कैबिनेट में अभी 28 पद खाली हैं और बताया जा रहा है कि 17 से 22 सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है। इनमें मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तर प्रदेश से अनुप्रिया पटेल के अलावा 3 पूर्व CM के नाम चर्चा में हैं।
पढ़िए पूरी खबर..

4. पाकिस्तान POK में कश्मीर प्रीमियर लीग कराएगा, अफरीदी-दिलशान खेलेंगे
पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर (POK) में कश्मीर प्रीमियर लीग कराने जा रहा है। 6 से 16 अगस्त तक होने वाले इस टूर्नामेंट में शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, सोहेल तनवीर के अलावा तिलकरत्ने दिलशान, मैट प्रायर, मोंटी पनेसर और हर्शल गिब्स भी हिस्सा लेंगे।
पढ़िए पूरी खबर..

5. 10वीं- 12वीं के लिए CBSE की नई असेसमेंट स्कीम, साल में 2 बार एग्जाम होंगे
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 2021-22 सेशन में 10वीं-12वीं के एग्जाम के लिए स्पेशल असेसमेंट स्कीम का ऐलान किया है। एकेडमिक सेशन को 50 -50% सिलेबस के हिसाब से 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। पहली परीक्षा नवंबर-दिसंबर और दूसरी परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी।
पढ़िए पूरी खबर..

6. RJD के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में जेल के दिन याद कर रोए लालू
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 25वें स्थापना दिवस पर सोमवार को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते वक्त रो दिए। जेल में बिताए दिनों को याद कर उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी और राबड़ी नहीं होते, तो मैं रांची में ही खत्म हो जाता। चारा घोटाले में 3 साल जेल में रहे लालू जमानत पर हैं।
पढ़िए पूरी खबर..

7. भीमा कोरेगांव केस में अरेस्ट 84 साल के एक्टिविस्ट स्टेन स्वामी का निधन
भीमा कोरेगांव हिंसा केस में 8 महीने पहले मुंबई की तलोजा जेल भेजे गए 84 साल के एक्टिविस्ट फादर स्टेन स्वामी का सोमवार को अस्पताल में निधन हो गया। वे लगातार गिरती सेहत का हवाला देकर जमानत की अपील कर रहे थे। NIA ने नक्सलियों से लिंक होने का शक जताकर उन्हें अरेस्ट किया था।
पढ़िए पूरी खबर..

8. बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत TMC में गए
पश्चिम बंगाल में भाजपा में सेंध लगाने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इस बार कांग्रेस को जोरदार झटका दिया है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी सोमवार को ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हो गए। उनकी छोटी बहन और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस पर लिखा- ये दुखद है।
पढ़िए पूरी खबर..

कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेड लाइन में

  1. कोविन ग्लोबल कॉनक्लेव में मोदी बोले- कोई देश महामारी से अकेले नहीं लड़ सकता, कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन सबसे बड़ी उम्मीद
  2. ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन ने गलती से एक लाख के AC 6 हजार में बेचे, 278 रुपए की EMI का ऑप्शन भी दिया
  3. महाराष्ट्र विधानसभा में अध्यक्ष के साथ धक्कामुक्की और गालीगलौज का आरोप, भाजपा के 12 विधायक एक साल के लिए सस्पेंड
  4. IT एक्ट का जो कानून 7 साल पहले खत्म किया, उसी के तहत 1 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए; सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गजब है

आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक दादाभाई नौरोजी ने 1892 में ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमंस का चुनाव जीता था। उन्होंने सेंट्रल फिंस्बरी की सीट से लिबरल पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता था। ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमंस के सदस्य बनने वाले वे पहले भारतीय थे। दादाभाई नौरोजी ने चुनाव जीतते ही कहा कि ब्रिटिश शासन एक दुष्ट ताकत है, जिसने अपने उपनिवेशों को गुलाम बना रखा है।

और अब आज का विचार
अतीत से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशावादी रहो। सबसे अहम बात है कि कभी सवाल पूछना बंद मत करो। -अल्बर्ट आइंस्टीन, वैज्ञानिक

आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *