मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: तालिबान ने किया पंजशीर पर जीत का दावा, दिल्ली विधानसभा में मिला सीक्रेट रास्ता, ब्रिटिश पैनल ने कहा- स्वस्थ बच्चों को कोरोना वैक्सीन की जरूरत नहीं

मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: तालिबान ने किया पंजशीर पर जीत का दावा, दिल्ली विधानसभा में मिला सीक्रेट रास्ता, ब्रिटिश पैनल ने कहा- स्वस्थ बच्चों को कोरोना वैक्सीन की जरूरत नहीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Taliban Corona | Dainik Bhaskar News Headlines; Taliban Claimed Victory Over Panjshir, Secret Way In Delhi Assembly, British Panel Said Healthy Children Dont Need Corona Vaccine

10 मिनट पहले

नमस्कार,
आज शनिवार है, तारीख 04 सितंबर 2021; भादों मास, कृष्ण पक्ष, सुबह 8.24 बजे तक द्वादशी, फिर त्रयोदशी तिथि

सबसे पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर होगी नजर

  1. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के करीब दो हफ्ते बाद मुल्ला बरादर के नेतृत्व में सरकार का गठन हो सकता है।

अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी

1. ब्रिटेन के पैनल ने कहा- स्वस्थ बच्चों को कोरोना वैक्सीन की जरूरत नहीं
ब्रिटेन की वैक्सीन एडवाइजरी बॉडी JCVI ने 12 से 15 साल के स्वस्थ बच्चों को कोरोना का टीका लगाने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। डेली मेल के मुताबिक, JCVI ने कहा कि स्वस्थ बच्चों को वायरस से कम खतरा है। हालांकि पैनल ने ये भी कहा है कि इसी उम्र के ऐसे 2 लाख बच्चों को वैक्सीन दी जानी चाहिए, जो किडनी, हार्ट और फेफड़ों से जुड़ी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।
पढ़ें पूरी खबर…

2. दिल्ली दंगे पर कोर्ट ने कहा- आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रही पुलिस
दिल्ली में पिछले साल हुए दंगों को लेकर दिल्ली की एक कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि बंटवारे के बाद के सबसे बुरे दंगे की जैसी जांच दिल्ली पुलिस ने की है, यह दुखदाई है। जब इतिहास पलटकर इसे देखेगा तो यह लोकतंत्र के प्रहरियों को दुख पहुंचाएगा। यह जांच संवेदनाहीन और निष्क्रिय साबित हुई है। ये और कुछ नहीं बल्कि हमारी आंखों में धूल झोंकने की कोशिश है।
पढ़ें पूरी खबर…

3. तालिबान का पंजशीर जीतने का दावा, सालेह के कजाकिस्तान भागने की खबर

तालिबान ने अब तक अभेद्य रहे पंजशीर को जीतने का दावा किया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक तालिबानी कमांडर के हवाले से बताया कि अब पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का नियंत्रण हो गया है। अहमद मसूद और पूर्व उपराष्ट्रपति अब्दुल्लाह सालेह के नेतृत्व में लड़ रही रेजिस्टेंस फोर्स पीछे हट गई है। ऐसी खबरें हैं कि अब्दुल्लाह सालेह पंजशीर छोड़कर ताजिकिस्तान भाग गए हैं।
पढ़ें पूरी खबर…

4. तालिबान ने कहा- हमें कश्मीर के मुस्लिमों के लिए आवाज उठाने का हक
तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी सरकार के ऐलान से पहले रंग दिखाना शुरू कर दिया है। भारत के साथ अच्छे रिश्ते रखने की बात करने वाले तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने एक इंटरव्यू में कहा है कि तालिबान को कश्मीर समेत पूरी दुनिया के मुसलमानों की आवाज उठाने का हक है। शाहीन ने कहा कि मुस्लिम हमारे लोग हैं, हमारे नागरिक हैं। कानूनन उन्हें बराबरी का अधिकार है।
पढ़ें पूरी खबर…

5. ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाजों से किया गया सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाजों के मुताबिक हुआ। सिद्धार्थ बचपन से ही इस संस्था से जुड़े थे। श्मशान घाट पर सेलिब्रिटीज और फैंस की भीड़ ने उन्हें अंतिम विदाई दी। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी श्मशान घाट पहुंचे। 40 साल के सिद्धार्थ का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया था।
पढ़ें पूरी खबर…

6. केंद्र ने कहा- कोवीशील्ड के दोनों डोज में 84 दिन का अंतर ज्यादा सुरक्षित
कोवीशील्ड की पहली और दूसरी खुराक में 84 दिन का अंतर वायरस के खिलाफ ज्यादा सुरक्षित है। केंद्र सरकार ने केरल हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर यह बात कही है। दरअसल, केरल हाईकोर्ट में एक कंपनी की ओर से याचिका लगाई गई थी। इसमें कंपनी के कर्मचारियों को बिना 84 दिन का इंतजार किए कोवीशील्ड टीके की दूसरी खुराक लगाने की अनुमति देने की मांग की गई थी।
पढ़ें पूरी खबर…

7. दिल्ली विधानसभा से लालकिले तक जाने वाली सुरंग का सीक्रेट रास्ता मिला

दिल्ली विधानसभा में एक सुरंगनुमा ढांचा खोजा गया है। विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने बताया कि यह सुरंग विधानसभा को लालकिले से जोड़ती है। स्वतंत्रता सेनानियों को एक से दूसरी जगह ले जाने में ब्रिटिशर्स इसका इस्तेमाल करते थे। हम इसे आगे नहीं खोद रहे हैं। मुमकिन है कि सुरंग के आगे का रास्ता मेट्रो प्रोजेक्ट और सीवर इंस्टॉल करने में नष्ट हो गया हो।
पढ़ें पूरी खबर…

8. सुप्रीम कोर्ट ने केरल में 6 सितंबर से 11वीं की परीक्षा कराने पर रोक लगाई
सुप्रीम कोर्ट ने केरल में 6 सितंबर से 11वीं कक्षा की परीक्षा फिजिकल तौर पर कराने के राज्य सरकार के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अदालत ने यह फैसला लिया। कोर्ट का कहना है कि कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी के कारण केरल की स्थिति चिंताजनक है। कम उम्र के बच्चों को जोखिम में नहीं डाला जा सकता।
पढ़ें पूरी खबर…

कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में

  1. एंटी नेशनल विचारधारा को डीकोड करेगा JNU; आतंकवाद के हर पहलू पर स्कॉलर रिसर्च करेंगे, सिलेबस तैयार
  2. आयरलैंड ने वॉट्सऐप पर 1971 करोड़ का जुर्माना ठोका, यूजर्स के डेटा प्राइवेसी में पारदर्शिता न बरतने का आरोप
  3. इंटरनेशनल क्लाइमेट समिट में बोले मुकेश अंबानी- रिलायंस 3 साल में ग्रीन एनर्जी में 75,000 करोड़ रुपए निवेश करेगी

आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
आज ही के दिन 1985 में टाइटैनिक की समुद्र में डूबे होने की पहली तस्वीर सामने आई थी। यह दुनिया का सबसे बड़ा जहाज था, जो 10 अप्रैल 1912 को ब्रिटेन के साउथैम्पटन बंदरगाह से अपने पहले और आखिरी सफर पर निकला था। टाइटैनिक के बारे में कहा जाता था कि ये जहाज कभी डूब ही नहीं सकता। अपने साथ करीब 2200 लोगों को लेकर ये जहाज न्यूयॉर्क की तरफ निकला। शुरुआती तीन दिनों का सफर बढ़िया रहा। 14 अप्रैल की आधी रात यह उत्तर अटलांटिक महासागर में एक बर्फ की चट्टान से जा टकराया। ये जहाज समुद्र की गहराइयों में समा गया और 1500 से ज्यादा लोग मारे गए।

और अब आज का विचार
खुद को सीमाओं में मत बांधो, आप हर वह चीज हासिल करने की क्षमता रखते हैं, जो आप सोचते हैं। – मैरी के ऐश, अमेरिकी बिजनेसवुमन

आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *