मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, सरकार ने कहा- त्योहारों में कोरोना से बचकर रहें, MP में सरकारी भर्तियों में OBC को 27% आरक्षण

मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, सरकार ने कहा- त्योहारों में कोरोना से बचकर रहें, MP में सरकारी भर्तियों में OBC को 27% आरक्षण

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Sidharth Shukla Corona | Dainik Bhaskar News Headlines; Actor Sidharth Shukla Passes Away Aged 40, Govt On Corona Second Wave, 27% OBC Reservation In MP

4 घंटे पहले

नमस्कार,
आज शुक्रवार है, तारीख 03 सितंबर 2021; भादों मास, कृष्ण पक्ष और द्वादशी तिथि

सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. नागपुर में RSS की अहम बैठक शुरू होगी। इसमें BJP सहित संघ के सभी प्रमुख संगठनों के नेता शामिल होंगे।
  2. उत्तराखंड में भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेगी। इसी दिन कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा निकालने का ऐलान किया है।
  3. एयर बबल समझौते के तहत भारत-बांग्लादेश के बीच फ्लाइट सर्विस शुरू होगी, यह पिछले 4 महीने से सस्पेंड है।
  4. रूस में भारत समेत 17 देशों का सैन्य अभ्यास शुरू होगा, चीन और पाकिस्तान इसमें बतौर पर्यवेक्षक शामिल होंगे।

अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी

1. बालिका वधु के शिव सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

बिग बॉस-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे सिर्फ 40 साल के थे। सिद्धार्थ के परिवार ने पुलिस को बताया कि रात लगभग 3-4 बजे उन्हें सीने में दर्द हुआ था। सुबह फिर उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और पानी मांगा। पानी पीते-पीते वह अचानक बेहोश हो गए। उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि सिद्धार्थ अब नहीं रहे।
पढ़ें पूरी खबर…

2. चौथे टेस्ट में भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमटी, इंग्लैंड के भी 3 विकेट गिरे
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत की पहली पारी सिर्फ 191 रनों पर सिमट गई। शार्दूल ठाकुर ने 57 और विराट कोहली ने 50 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 4 विकेट चटकाए। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पहले दिन स्टंप्स तक उसका स्कोर 3 विकेट पर 53 रन रहा। बुमराह ने रोरी बर्न्स और हसीब हमीद के विकेट लिए। जो रूट को उमेश यादव ने बोल्ड किया।
पढ़ें पूरी खबर…

3. सरकार ने कहा- त्योहारों में लापरवाह न हों, कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई
केंद्र सरकार ने फेस्टिव सीजन से पहले एक बार फिर कोरोना को लेकर लोगों को आगाह किया है। सरकार ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए लोग त्योहारों के दौरान भीड़ वाले कार्यक्रमों में जाने से बचें। अगर किसी समारोह में जाना जरूरी हो तो पूरी तरह से वैक्सीनेशन के बाद ही जाएं। घर पर त्योहार मनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
पढ़ें पूरी खबर…

4. पंजशीर की पहाड़ियों में फंसे तालिबान लड़ाके, मसूद की सेना के हमले में 40 से ज्यादा ढेर
तालिबान ने राजधानी काबुल समेत करीब पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा भले कर लिया है, लेकिन उसके लड़ाकों के लिए पंजशीर में घुसना मुश्किल हो रहा है। पंजशीर समर्थकों ने हाल में एक वीडियो जारी किया है। इसमें पहाड़ों से तालिबान लड़ाकों पर जमकर गोलियां और रॉकेट दागे जा रहे हैं। इस लड़ाई में 40 से ज्यादा तालिबान लड़ाके मारे गए। 19 को मसूद की सेना ने गिरफ्तार किया है।
पढ़ें पूरी खबर…

5. पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर में जिहाद की बातें कर रहा अल-कायदा
अफगानिस्तान से अमेरिका के जाते ही आतंकवादी संगठन अल-कायदा ने इस्लामिक लैंड्स को मुक्त करने के लिए ग्लोबल जिहाद का आह्वान किया। इसमें कश्मीर का भी जिक्र था। अल-कायदा के बयान में कश्मीर का जिक्र रहा, लेकिन चेचन्या और शिनजियांग का नाम हटा दिया गया। दोनों नाम हटाने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। इसकी स्क्रिप्ट पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने लिखी थी।
पढ़ें पूरी खबर…

6. तालिबान ने कहा- मुल्क चलाने के लिए हम चीन से पैसा लेंगे, वह हमारा अहम सहयोगी

अफगानिस्तान पर काबिज हो चुके तालिबान ने कहा है कि वो फंड्स के लिए चीन पर निर्भर है, क्योंकि चीन ही उनके लिए सबसे भरोसेमंद सहयोगी है। कुछ दिन पहले तालिबान में नंबर दो माने जाने वाले मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने बीजिंग का दौरा किया था। इस दौरान चीन के विदेश मंत्री से बातचीत की थी। अफगानिस्तान की करीब 200 लाख करोड़ रुपए की खनिज संपदा पर चीन की नजर है।
पढ़ें पूरी खबर…

7. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मीडिया का एक धड़ा हर घटना को कम्युनल एंगल दे रहा
सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया के एक सेक्शन में कम्युनल टोन में रिपोर्टिंग को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। कोर्ट ने कहा कि इस तरह की रिपोर्ट्स से आखिरकार देश का नाम खराब होता है। कोर्ट ने पिछले साल दिल्ली में तब्लीगी जमात की गैदरिंग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की। अदालत ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही फेक न्यूज को लेकर भी चिंता जताई।
पढ़ें पूरी खबर…

8. मध्यप्रदेश में सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में 27% OBC आरक्षण लागू
शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में 27% आरक्षण लागू कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि जिन परीक्षाओं और भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई है, उनमें रोक जारी रहेगी। यह रोक पीजी NEET 2019-20, PSC, मेडिकल अधिकारी भर्ती और शिक्षक भर्ती पर है।
पढ़ें पूरी खबर…

कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में

  1. UP में मदरसों की फंडिंग पर हाईकोर्ट ने योगी सरकार से पूछा- क्या धर्मनिरपेक्ष राज्य धार्मिक शिक्षा देने वाले संस्थानों को आर्थिक मदद दे सकता है
  2. अमेरिका में इडा तूफान ने मचाई तबाही; बेसमेंट में सो रहे परिवार सहित 8 लोगों की मौत, डेढ़ लाख घरों में बिजली नहीं, न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में इमरजेंसी
  3. सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से महिंद्रा इस महीने 7 दिन ‘नो प्रोडक्शन डे’ मनाएगी, मारुति का प्रोडक्शन भी 40% घटने का अनुमान

आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
3 सितंबर 1875 को दुनिया का पहला पोलो मैच खेला गया था। अर्जेंटाइन ओपन पोलो टूर्नामेंट में खेले गए इस मैच को पहला आधिकारिक मुकाबला माना जाता है। यह दुनिया का सबसे पुराना टीम स्पोर्ट है। इसका इतिहास 2000 साल से ज्यादा पुराना है। भारत में पोलो को आधुनिक रूप में लाने का श्रेय मुगलों को जाता है। ब्रिटिश काल में कप्तान रॉबर्ट स्टीवर्ट पोलो का अंग्रेजी रूप लेकर आए। ब्रिटिश शासकों ने असम के सिलचर में पोलो क्लब बनाया। हालांकि मणिपुर और मंगोल जाति के लोग ब्रिटिशर्स के आने से पहले भी पोलो खेलते थे। इसीलिए मणिपुर को पोलो का जन्मस्थान माना जाता है।

और अब आज का विचार
किस्मत पसीने का ही एक अंश है; जितना पसीना आप बहाएंगे, उतने ही किस्मत वाले होते जाएंगे। -रे क्रोक, फूड चेन मैकडॉनल्ड्स के पूर्व CEO

आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *