मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: भारत के गिफ्ट किए हेलिकॉप्टर पर तालिबान का कब्जा, डेल्टा वैरिएंट के आगे हर्ड इम्यूनिटी बेअसर, खरीदे जा सकते हैं फाइजर के 5 करोड़ डोज
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Podcast | Taliban Captured India’s Gifted Helicopter In Afghanistan To Herd Immunity Ineffective To Prevent Infection Of Delta Variant And 50 Million Doses Of Pfizer Can Be Purchased In India And More
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
आज गुरुवार है, तारीख 12 अगस्त 2021; श्रावण मास, शुक्ल पक्ष और चतुर्थी तिथि।
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
- प्रधानमंत्री मोदी आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से महिला स्वसहायता समूहों से चर्चा करेंगे।
- पश्चिम बंगाल में कोरोना से मारे गए फ्रंटलाइन वर्कर्स को मुआवजा न मिलने के मामले में कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
1. भारत के गिफ्ट किए हेलिकॉप्टर पर तालिबान का कब्जा
अफगानिस्तान में तालिबान ने भारत के गिफ्ट किए MI-24 अटैक हेलिकॉप्टर पर कब्जा कर लिया है। भारत ने 2019 में अफगानिस्तान की एयरफोर्स को ऐसे 4 हेलिकॉप्टर गिफ्ट किए थे। तालिबान ने बुधवार को कुंदुज एयरपोर्ट पर खड़े MI-24 चॉपर को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि, यह हेलिकॉप्टर उड़ने की हालत में नहीं है। अफगानिस्तान की एयरफोर्स ने इसका इंजन और बाकी कलपुर्जे पहले ही निकाल लिए थे।
पढ़िए पूरी खबर..
2. हिमाचल में लैंड स्लाइड, 10 की मौत, 50 दबे
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बुधवार को फिर लैंडस्लाइडिंग हुई। शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे-5 पर ज्यूरी रोड के निगोसारी और चौरा के बीच अचानक एक पहाड़ दरक गया। इसकी चट्टानें हिमाचल रोडवेज की एक बस, एक ट्रक, बोलेरो और 3 टैक्सियों पर गिर गईं। मलबे में 50 से ज्यादा यात्री फंस गए। बुधवार देर रात तक 15 लोगों को निकाल लिया गया था। रेस्क्यू टीम ने 10 शव भी बरामद किए। रात में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा।
पढ़िए पूरी खबर..
3. डेल्टा वैरिएंट के आगे बेअसर हर्ड इम्यूनिटी
कोरोना की तीसरी लहर के लिए सबसे बड़ी वजह माना जा रहा डेल्टा वैरिएंट ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है। एक्सपर्ट्स का दावा है कि वैक्सीनेशन के बाद बनी हर्ड इम्यूनिटी भी इस वैरिएंट को रोकने में नाकाम लग रही है। वैक्सीनेशन के बाद भी लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में संक्रमण कब तक रहेगा यह कह पाना मुश्किल है। भारत में तीसरी लहर का खतरा भी डेल्टा वैरिएंट की वजह से ही है।
पढ़िए पूरी खबर..
4. फाइजर की 5 करोड़ डोज खरीदी जा सकती हैं
भारत सरकार अमेरिकी कंपनी फाइजर से 5 करोड़ वैक्सीन डोज खरीद सकती है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने यह दावा किया है। हालांकि भारत सरकार ने इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। फाइजर वैक्सीन को अभी तक भारत में इमरजेंसी अप्रूवल नहीं मिला है। कंपनी ने इसके लिए दिया अपना आवेदन भी 5 फरवरी को वापस ले लिया था। वहीं, अमेरिका में इसे इमरजेंसी अप्रूवल मिला है, लेकिन फुल अप्रूवल मिलना अभी बाकी है।
पढ़िए पूरी खबर..
5. PM ने कहा- देश की इकोनॉमी ने फिर गति पकड़ी
भारतीय उद्योग परिसंघ यानी CII की दो दिन तक चलने वाली सालाना मीटिंग बुधवार को शुरू हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे संबोधित किया। PM ने कहा कि हमने इतिहास की गलती को सुधारते हुए रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स खत्म किया है। इससे उद्योगों और सरकार के बीच भरोसा बढ़ेगा। PM ने कहा कि अब भारत की इकोनॉमी फिर से गति पकड़ रही है। मीटिंग में सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री हेंग स्वी कीट भी मौजूद थे।
पढ़िए पूरी खबर..
6. क्रिप्टोकरंसी की सबसे बड़ी चोरी, 4,545 करोड़ का नुकसान
डिजिटल वर्ल्ड के चोरों यानी हैकर्स ने 60 करोड़ डॉलर (लगभग 4,545 करोड़ रुपए ) से ज्यादा की इथीरियम और दूसरी क्रिप्टोकरंसी चुरा ली है। ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी बेस्ड प्लेटफॉर्म पॉली नेटवर्क ने मंगलवार को चोरी की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी। इस साल क्रिप्टोकरंसी में सेंधमारी की कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन इतनी बड़ी चोरी पहली बार हुई है।
पढ़िए पूरी खबर..
7. ICC रैंकिंग में बुमराह की छलांग, कोहली फिसले
इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में हुए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की ICC की टॉप-10 टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में वापसी हो गई है। बुमराह ने पहले टेस्ट में 110 रन देकर 9 विकेट लिए थे। वे टेस्ट गेंदबाजों की ताजा ICC रैंकिंग में 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि, विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 1 स्थान फिसल गए हैं। वे अब 791 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
पढ़िए पूरी खबर..
कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में
- राज्यों को मिला OBC लिस्टिंग का अधिकार; OBC आरक्षण बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास, राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बन जाएगा कानून
- PM मोदी से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह; कृषि सुधार कानून रद्द करने की उठाई मांग, बोले- देश विरोधी ताकतें उठा सकती हैं किसान आंदोलन का फायदा
- इजराइल पर चीन का साइबर अटैक: हैकर्स ने IT, टेलीकॉम सेक्टर और सरकारी कंपनियों का डेटा चुरा लिया; फारसी में बात की, ताकि ईरान पर शक जाए
आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था?
1981 में आज के ही दिन दिग्गज टेक कंपनी इंटरनेशनल बिजनेस मशीन यानी IBM ने अपना पहला पर्सनल कम्प्यूटर लॉन्च किया था। 1565 डॉलर कीमत के इस कम्प्यूटर ने होम कम्प्यूटर मार्केट में क्रांति ला दी थी। दरअसल 1980 से पहले IBM मिनी और मेनफ्रेम कम्प्यूटर बनाता था, जो काफी महंगे होने के साथ-साथ भारी-भरकम भी हुआ करते थे। इन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना बेहद कठिन था।
और अब आज का विचार
गलती करना शर्म नहीं, बल्कि सबक है। इसे जिंदगी को बेहतर बनाने के अवसर के तौर पर देखें और आगे बढ़ें- सांथा जेहरान
आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे…
[ad_2]
Source link