मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: बच्चों को कोरोना का टीका अगले महीने से, टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को कोरोना, मां को देख लिपटकर रोईं सिल्वर गर्ल चानू
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Krunal Pandya Mirabai Chanu | Dainik Bhaskar News Headlines; Corona Vaccine For Children, Krunal Pandya Corona Positive, Mirabai Chanu Meets Her Family
21 मिनट पहले
नमस्कार,
आज बुधवार है, तारीख 28 July 2021, श्रावण मास, कृष्ण पक्ष और पंचमी तिथि
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगी।
- भारत आए अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एस जयशंकर और अजित डोभाल से मिलेंगे।
- असम-मिजोरम बॉर्डर पर हिंसा के बाद केंद्रीय गृह सचिव दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक करेंगे।
- कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की ताजपोशी होगी, बसवराज बोम्मई सुबह 11 बजे पद की शपथ लेंगे।
अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
1. अगले महीने से बच्चों को लग सकता है कोरोना का टीका
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक, अगस्त से बच्चों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो सकता है। उन्होंने यह बात मंगलवार को भाजपा की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में कही है। मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे। एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना की चेन तोड़ने और तीसरी लहर की चेतावनी के बीच स्कूल खोलने के लिए बच्चों को टीका लगना बहुत जरूरी है।
पढ़िए पूरी खबर..
2. घर पहुंचीं सिल्वर गर्ल, माता-पिता को देखते ही लिपटकर रो पड़ीं
टोक्यो ओलिंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू घर पहुंच गई हैं। एयरपोर्ट पर मीरा अपनी मां और पिता से मिलीं तो उनकी आखें नम हो गईं। इम्फाल के टिकेंद्रजीत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मणिपुर के CM बीरेन सिंह ने खुद चानू को रिसीव किया। उन्होंने चानू को इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपए और ASP का अपॉइंटमेंट लेटर भी दिया।
पढ़िए पूरी खबर..
3. क्रुणाल पंड्या को कोरोना, भारत-श्रीलंका दूसरा टी-20 टला
भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाला दूसरा टी-20 मैच स्थगित कर दिया गया। भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया। अगर दोनों टीमों के बाकी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ निगेटिव आते हैं तो मैच आज खेला जा सकता है। आखिरी टी-20 शेड्यूल के मुताबिक 29 जुलाई को ही होगा।
पढ़िए पूरी खबर..
4. मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, बंगाल के लिए वैक्सीन मांगी
5 दिन के दिल्ली दौरे पर गईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं। मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि मैंने उनसे कोरोना के मुद्दे पर बात की। मैंने कहा कि बंगाल को दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाई जाए। हमें आबादी के हिसाब से वैक्सीन मिले। बंगाल को दूसरे राज्यों के मुकाबले बहुत कम डोज मिले हैं।
पढ़िए पूरी खबर..
5. वैक्सीन लगवा चुकीं मुंबई की डॉक्टर को 3 बार कोरोना
मुंबई की एक डॉक्टर को पिछले साल जून से अब तक तीन बार कोरोना हो चुका है। खास बात यह है कि दो बार वे वैक्सीन लगने के बाद संक्रमित हुई हैं। BMC के कोविड सेंटर में काम करने के दौरान डॉ. सृष्टि हलारी 17 जून 2020 को पहली बार कोरोना पॉजिटिव हुई थीं। उसके बाद 29 मई और 11 जुलाई 2021 को वे संक्रमित हुईं। मई से पहले ही उन्हें दोनों डोज लग गए थे।
पढ़िए पूरी खबर..
6. CAA लागू करने के लिए केंद्र को 6 महीने और चाहिए
2019 में संसद से पास होकर कानून बन चुके नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू करने में अभी 6 महीने का वक्त और लगेगा। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद में कहा कि गृह मंत्रालय को कानून को लागू करने के नियम बनाने के लिए 9 जनवरी तक का समय चाहिए। राज्यसभा और लोकसभा इसके लिए और समय दें।
पढ़िए पूरी खबर..
7. यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह की हालत बेहद नाजुक
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत बेहद नाजुक है। उनके लिए 24 घंटे काफी अहम हैं। लंग्स के बाद किडनी में भी इन्फेक्शन फैल गया है। 7 दिन से वे वेंटिलेटर पर हैं। उनका लखनऊ में इलाज चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि कल्याण सिंह को लेकर डॉक्टरों की टीम कोई बड़ा फैसला ले सकती है। उनकी सेहत की मॉनिटरिंग के लिए कई डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट को लगाया गया है।
पढ़िए पूरी खबर..
8. राज से बोलीं शिल्पा- तुमने परिवार को बदनाम कर दिया
पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी से क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, 23 जुलाई को टीम कुंद्रा को लेकर उनके घर पहुंची तो शिल्पा ने राज से कहा कि इस केस की वजह से परिवार की बदनामी हुई है। जिसके कारण उनके हाथ से कई एंडोर्समेंट और बिजनेस डील्स निकल गई हैं। कोर्ट ने कुंद्रा की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी है।
पढ़िए पूरी खबर..
कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में
- हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा- केरल समेत 7 राज्यों के 22 जिलों में पिछले 4 हफ्तों से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, इसे हल्के में न लें
- IMF ने 2021-22 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया, दूसरी लहर और वैक्सीन की कमी को बताया वजह
- दिल्ली सरकार पद्म अवॉर्ड के लिए इस साल डॉक्टर्स-हेल्थ वर्कर्स के नाम भेजेगी, 15 अगस्त तक आम लोगों से सिफारिशें मांगी
आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
28 जुलाई 1914 को पहले विश्वयुद्ध की शुरुआत हुई थी। सर्बिया में अपने राजकुमार फ्रांसिस फर्डिनेंड की हत्या से गुस्साए ऑस्ट्रिया ने हंगरी के साथ मिलकर सर्बिया पर हमला कर दिया था। ऑस्ट्रिया और हंगरी के मुकाबले सर्बिया काफी छोटा था। उसने रूस से मदद मांगी। इससे रूस भी युद्ध में शामिल हो गया। रूस के युद्ध में शामिल होते ही जर्मनी ऑस्ट्रिया और हंगरी के साथ हो गया। इसके बाद फ्रांस, बेल्जियम, ब्रिटेन, जापान, अमेरिका युद्ध में शामिल होते गए और पूरी दुनिया दो खेमों में बंट गई।
और अब आज का विचार
आपकी मंजिल कुछ भी हो, आप तब तक वहां नहीं पहुंच सकते, जब तक कि डर को हराकर आगे बढ़ना शुरू नहीं कर देते। -रिचर्ड ब्रैन्सन
आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे…
[ad_2]
Source link