मुंबई के स्कूल का इनोवेटिव होमवर्क: किसी ने गरीबों को खाना बांटा, तो किसी ने चाची को गिनती सिखाई; एक स्टूडेंट ने पड़ोसी को अल्फाबेट पढ़ाए
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Young Children Also Celebrated Independence; Somebody Distributed Food To The Poor, Then Someone Taught Counting To The Aunt
मुंबई3 मिनट पहले
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री ने लाल किले पर तिरंगा फहराया, तो जवानों ने समुद्र से लेकर पर्वत शिखर तक आजादी का जश्न मनाया। राष्ट्रीय त्यौहार की खुशियों में शामिल होने से छोटे बच्चे भी पीछे नहीं रहे। मुंबई के भायखला में माय उड़ान ट्रस्ट के स्टूडेंट्स को स्वतंत्रता दिवस पर अलग तरह का होमवर्क दिया गया। इसमें देश के लिए कुछ इनोवेटिव करने का टास्क दिया गया था।
बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के असाइनमेंट के तहत गरीबों को खाना बांटा।
माय उड़ान ट्रस्ट ने इस एक्टिविटी का वीडियो भी जारी किया है। इसमें कुछ बच्चे पौधे लगाते नजर आ रहे हैं, तो कुछ गरीबों को खाना खिला रहे हैं। शिक्षा नाम की एक स्टूडेंट ने अपनी चाची को अंग्रेजी में गिनती सिखाई। यह बच्ची फर्स्ट क्लास में पढ़ती है। एक और स्टूडेंट ने अपने पड़ोसी बच्चे को अल्फाबेट पढ़ाने शुरू किए।
पड़ोसी बच्चे को अल्फाबेट सिखाते हुए माय उड़ान स्कूल का स्टूडेंट।
लॉकडाउन में भी सीखने का जोश बरकरार
इस तरह की एक्टिविटीज ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी स्टूडेंट्स में उत्साह और लगन बरकरार रखी। टीचर भी पूरी मेहनत से उन्हें सिखाते रहे। बच्चे और उनके माता-पिता इनोवेटिव लर्निंग की इस प्रोसेस में साथ रहे। एक्टिविटीज को देखकर यह भी पता लगता है कि एक बच्चे की पढ़ाई कैसे उसके परिवार और समाज की बेहतरी में मददगार हो सकती है।
इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन के दौरान स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचर।
स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों के इस असाइनमेंट को खबर के साथ लगे वीडियो में देख सकते हैं।
[ad_2]
Source link