मार्निंग न्यूज पॉडकास्ट: ओमिक्रॉन से दुनिया की पहली मौत ब्रिटेन में, आज काशी में 12 मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे PM मोदी
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Prime Minister Narendra Modi In Varanshi | Dainik Bhaskar News Headlines;First Death In UK Due To Omicron Variant, Terror Attack Strikes Again Srinagar, PM’s Meeting With 12 Chief Ministers In Kashi Today
3 घंटे पहले
नमस्कार,
आज मंगलवार है, तारीख 14 दिसंबर; अगहन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि।
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
- PM मोदी आज काशी में भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंंगे।
- मुंबई में राहुल गांधी की सभा को BMC की मंजूरी नहीं, आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई।
- भगोड़े हीरा कारोबारी के प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका पर ब्रिटेन हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
- लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं की आज सुबह 10 बजे मीटिंग होगी।
अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
1. PM मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का किया लोकार्पण, गंगा स्नान और आरती भी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद वह गंगा आरती देखने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे। इससे पहले उन्होंने गंगा में स्नान भी किया।
2. ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से पहली मौत; PM जॉनसन बोले- ये सोचना छोड़ें कि यह खतरनाक नहीं
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से मौत का पहला मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद इसकी जानकारी दी। जॉनसन ने देश के नाम संदेश में कहा- मैं लोगों से गुजारिश करूंगा कि वे यह सोचना छोड़ दें कि यह वैरिएंट खतरनाक नहीं है।
3. श्रीनगर में पुलिस बस पर आतंकियों ने की फायरिंग; 2 पुलिसकर्मी शहीद, 12 घायल
श्रीनगर के जेवन इलाके में सोमवार शाम आतंकियों ने पुलिस बस पर फायरिंग की। हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि 12 घायल हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मेाहम्मद कश्मीर टाइगर्स ने ली है।
4. रोहित शर्मा चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर; प्रियांक पांचाल को मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले उप कप्तान रोहित शर्मा टीम से बाहर हो गए हैं। उन्हें प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लगी थी। उनके स्थान पर गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को मौका दिया गया है।
5. हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स-2021, 21 साल बाद भारत को मिला यह खिताब
भारत की हरनाज संधू मिस यूनिवर्स बन गई हैं। 21 साल बाद किसी भारतीय सुंदरी को यह खिताब मिला है। 1994 में सुष्मिता सेन के बाद साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं थीं। तब से भारत इस खिताब का इंतजार कर रहा था।
6. केरल HC ने याचिकाकर्ता से पूछा- सर्टिफिकेट पर PM की फोटो से क्या परेशानी है?
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर मोदी की फोटो के खिलाफ दायर एक याचिका को केरल हाईकोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने उससे सवाल किया कि आप नेहरू के नाम वाली संस्था में काम करते हैं, आपने उसे बदलवाने की कोशिश क्यों नहीं की?
7. मुंबई के बार में सीक्रेट तहखाना; ठूंस कर छिपाई गई थीं 17 डांसर, यहां लगे थे ऑटोमेटिक डोर
मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित फेमस दीपा बार में एक अंडरग्राउंड तहखाने का पता चला है। इस तहखाने के अंदर 17 लड़कियों को ठूस कर बंद किया गया था। यहां जाने के लिए ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक डोर लगे थे। अंदर बिस्तर और AC भी लगे हुए थे।
कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में
- श्रीनगर आतंकी हमले की वजह लापरवाही, पुलिकर्मियों के मूवमेंट को नहीं दिया गया प्रोटेक्शन (पढ़ें पूरी खबर)
- महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो और नए केस मिले, देश भर में कुल मामले बढ़कर 40 हुए (पढ़ें पूरी खबर)
- करीना-अमृता कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारैंटाइन हुईं; हाल ही में कई पार्टियों में शामिल हुई थीं (पढ़ें पूरी खबर)
आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
आज ही के दिन नॉर्वे के रोआल्ड एमंडसन पृथ्वी के साउथ पोल पहुंचने वाले दुनिया के पहले शख्स बने थे। इसे अंटार्कटिका भी कहते हैं। रोआल्ड एमंडसन और उनकी टीम 14 दिसंबर 1911 को साउथ पोल पर पहुंची थी और वहां पहुंचकर नॉर्वे का झंडा फहराया था।
साउथ पोल की यात्रा पर निकली एमंडसन की टीम में 3 पुरुष और 52 कुत्ते भी शामिल थे, लेकिन अंटार्कटिका पहुंचने तक सिर्फ 16 डॉग्स ही बचे थे। बाकी डॉग्स को खा लिया गया था। एमंडसन की टीम 19 अक्टूबर 1911 को अंटार्कटिका के लिए निकली थी और करीब दो महीने की यात्रा के बाद वहां पहुंची।
एमंडसन के बाद 1 नवंबर 1911 को नॉर्वे के ही रॉबर्ट स्कॉट की टीम भी साउथ पोल की तरफ निकली। लेकिन, उनकी टीम जब 17 जनवरी 1912 को यहां पहुंची तो उन्हें पता चला कि एमंडसन पहले ही यहां पहुंच चुके हैं।
साउथ पोल से लौटते समय स्कॉट की मौत हो गई। 18 जून 1928 में नॉर्थ पोल से लौट रहा एक विमान लापता हो गया। इसमें 55 साल के रोआल्ड एमंडसन भी थे। उस विमान का आज तक कोई पता नहीं नहीं चला। (पढ़िए आज की अन्य प्रमुख घटनाएं)
और अब आज का विचार
सफलता अक्सर उनके ही कदम चूमती है जिनके पास सफलता को निहारने का वक्त नहीं होता! -हेनरी डेविड थोरो
आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे..
[ad_2]
Source link