मन की बात का 84वां एपिसोड आज: ओमिक्रॉन के खतरे पर बात कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, कल बच्चों की वैक्सीन पर किया था बड़ा ऐलान
[ad_1]
- Hindi News
- National
- NEW DELHI Monthly Radio Programme Mann Ki Baat On Sunday | AIR And Doordarshan And Also AIR News
नई दिल्ली6 मिनट पहले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 84वें एपिसोड को संबोधित करेंगे। आज का एपिसोड इस साल का आखिरी कार्यक्रम होगा। आज मन की बात में पीएम कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचाव के बारे में बात कर सकते हैं।
शनिवार रात पीएम मोदी ने 13 मिनट 46 सेकेंड के संबोधन में कई बड़ी घोषणाएं की थीं। उन्होंने कहा था कि देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक की उम्र वाले करीब 8 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स समेत करीब 3 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स को ‘Precaution Dose’ (कोरोना संक्रमित होने की सबसे ज्यादा संभावना वालों को दी जाने वाली बूस्टर डोज) दी जाएगी।
कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को भी तीसरा डोज
पीएम ने कहा था कि 60+ उम्र वाले कॉ-मॉरबिडिटी (गंभीर बीमारी से पीड़ित) वाले नागरिकों को भी उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की ‘Precaution Dose’ का विकल्प दिया जाएगा। इसकी भी शुरुआत 10 जनवरी से ही की जाएगी। प्रधानमंत्री ने देर शाम 9 बजकर 46 मिनट पर अपना संबोधन शुरू किया और करीब 10 बजे खत्म किया।
जल्द लगेगी DNA वैक्सीन
PM मोदी ने ये भी कहा कि जल्द ही देश में नेजल वैक्सीन और दुनिया की पहली DNA वैक्सीन लगाना भी शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि पीएम मोदी ने एक बार फिर देशवासियों से कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपायों का पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि महामारी को हराने के लिए मास्क पहनने जैसे उपायों को अपनाए रखना जरूरी है।
[ad_2]
Source link