मन्नत को आर्यन का इंतजार: आर्यन आज जेल से बाहर आ सकते हैं; वकील मुकुल रोहतगी बोले- शाहरुख की आंखों में खुशी के आंसू देखे
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Maharashtra
- Aryan Khan In Drugs Case News And Update | Mannat Celebration| Arthar Road Jail | Shah Rukh Khan And Gauri Khan Plan| Once Son Returns Home From Jail
मुंबईएक घंटा पहले
क्रूड ड्रग्स मामले में आर्यन खान को NCB ने 2 अक्टूबर को हिरासत में लिया और 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान (शाहरुख खान के बेटे) के लिए देश के दिग्गज वकील मुकुल रोहतगी की मदद लेने का शाहरुख का फैसला सही साबित हुआ। निचली अदालत से दो बार जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आर्यन को गुरुवार शाम बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हालांकि, फैसला शाम को आया था, इसलिए आर्यन की रिहाई नहीं हो सकी। आज माना जा रहा है कि कागजी कार्रवाई पूरी होते ही आर्यन जेल से बाहर आ जाएंगे और 26 दिन बाद वे ‘मन्नत’ यानी अपने घर में कदम रखेंगे।
आर्यन को जमानत मिलने के बाद वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि जब शाहरुख खान मुझसे मिलने आए तो उनकी आंखों में आंसू थे, लेकिन अब ये आंसू खुशी के हैं। अब उन्हें तसल्ली मिल चुकी है। आर्यन अब शाहरुख के जन्मदिन (2 नवंबर) को परिवार के साथ होंगे और दीपावली भी घर पर मना सकेंगे।
आर्यन की जमानत का फैसला आने के बाद से ही ‘मन्नत’ के बाहर लोग जश्न मना रहे हैं।
मन्नत पर उमड़ी फैन्स की भीड़
आर्यन की जमानत की खबर के बाद से ही शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ के बाहर फैन्स का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। देर रात कुछ फैन्स ने आतिशबाजी भी की थी। आज भी भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए मन्नत के बाहर काफी पुलिसबल तैनात किया गया है।
आर्यन की जमानत पर जब फैसला आया तो शाहरुख अपने घर पर नहीं बल्कि मुंबई के ट्राईडेंट होटल में मौजूद थे। उनकी लीगल टीम यहीं उनसे मिलने पहुंची थी।
लीगल टीम ने कहा- आर्यन के पास कुछ नहीं मिला, भगवान ने भी प्रार्थना सुनी
आर्यन की लीगल टीम का हिस्सा रहे सतीश मानशिंदे ने कहा कि आर्यन खान को आखिरकार जमानत मिल चुकी है। बॉम्बे हाईकोर्ट से इन्हें राहत मिली है। आर्यन को जब 2 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया था तो न तो उनके पास से ड्रग्स का कोई सबूत मिला, न ही उन्होंने इसका सेवन किया था और न ही कोई साजिश रची थी। अभी भी उनके पास से कुछ नहीं मिला है। हम सभी मिलकर भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमारी प्रार्थनाएं सुनीं और आर्यन को बेल मिल सकी।
इन 7 शर्तों के साथ आर्यन को मिली जमानत
- आर्यन इस केस के दूसरे किसी भी आरोपी से कॉन्टैक्ट नहीं करेंगे।
- सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेंगे।
- अपना पासपोर्ट लोकल पुलिस स्टेशन में जमा करवाएंगे।
- मीडिया में बयानबाजी नहीं करेंगे।
- कोर्ट की इजाजत के बिना देश नहीं छोड़ेंगे।
- जब भी जरूरत होगी NCB को सहयोग करेंगे।
- इनमें से किसी भी शर्त का वॉयलेशन करने पर बेल रद्द कर दी जाएगी।
आर्यन को जमानत मिलने के बाद उनकी बहन सुहाना खान ने बचपन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की वे शाहरुख के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
[ad_2]
Source link