मध्यप्रदेश में विमान हादसा: टेक ऑफ करते समय रनवे से उतरकर सड़क पर जा पहुंचा एयरक्राफ्ट, महिला ट्रेनी पायलट सुरक्षित
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Trainee Plane Landed From The Runway While Taking Off, Reached The Roadside, The Pilot Was Safe
सागर4 घंटे पहले
दुघर्टनाग्रस्त हुआ विमान, मौके पर पहुंचे अधिकारी।
मध्यप्रदेश में सागर जिले के ढाना स्थित हवाई पट्टी के पास चाइम्स एविएशन का ट्रेनी विमान शनिवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान टेक ऑफ करते समय रनवे से उतरा और सड़क किनारे जा पहुंचा। घटना में विमान में सवार ट्रेनी महिला पायलट सुरक्षित है।
हादसे की सूचना पर चाइम्स के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विमान को पॉलीथिन व ग्रीन नेट से ढंक दिया है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे ट्रेनी महिला पायलट विमान टेक ऑफ कर रही थीं। इसी दौरान अचानक विमान रनवे छोड़कर सागर-रहली मार्ग के किनारे पर पहुंच गया। झाड़ियों के बीच विमान पहुंचने से नुकसान हुआ है। विमान में ट्रेनी पायलट इशिका शर्मा सवार थीं।
हादसे के बाद विमान क्षतिग्रस्त हो गया।
सिंधियां ने भेजा जांच दल
मामले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि मध्यप्रदेश के सागर में चाइम्स एविएशन अकादमी के एक सेसना विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली। सौभाग्य से ट्रेनी पायलट सुरक्षित है। हम एक जांच दल को घटनास्थल पर भेज रहे हैं।
[ad_2]
Source link