भास्कर LIVE अपडेट्स: 10 मीटर महिला एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचीं रुबीना फ्रांसिस; राकेश कुमार ने भी क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Update | Chief Justice NV Ramana Will Administer The Oath To The 9 Judges Of The Supreme Court At 10.30 Am, Latest News
नई दिल्लीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राकेश कुमार (बाएं) और रुबीना फ्रांसिस (दाएं)।
टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में आज सातवें दिन का आगाज हो गया है। बीते दिन भारत ने 2 गोल्ड सहित 5 मेडल अपने नाम किए थे और आज के दिन की शुरुआत भी शानदार देखने को मिली। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में रुबीना फ्रांसिस फाइनल में किया प्रवेश। क्वालिफिकेशन राउंड में रुबीना ने शानदार खेल दिखाया और 560 अंकों के साथ 7वें स्थान पर P2 महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 के फाइनल में जगह बनाई।
रुबीना फ्रांसिस के बाद तीरंदाजी में राकेश कुमार ने पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन 1/8 एलिमिनेशन में #SVK के मैरिएन मारेक के खिलाफ 140-137 से जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में राकेश का सामना चाइना के ऐ ज़िनलियांग के खिलाफ होगा।
आज की अन्य प्रमुख खबरें
चीफ जस्टिस एनवी रमना सुबह साढ़े 10 बजे सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों को शपथ दिलाएंगे
सुप्रीम कोर्ट में आज 9 जज पदभार संभालेंगे। चीफ जस्टिस एन वी रमना उन्हें सुबह 10.30 बजे पद की शपथ दिलाएंगे. जो 9 लोग आज सुप्रीम कोर्ट जज बनेंगे, उनमें से 8 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस या जज हैं। उनके अलावा एक वरिष्ठ वकील भी सीधे सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त हो रहे हैं।
जजों के चयन करने वाले कॉलेजियम में सहमति न बन पाने के चलते करीब 2 साल से सुप्रीम कोर्ट में नई नियुक्ति नहीं हुई थी। इस वजह से जजों के कुल 34 पदों में से 10 पद खाली हो गए थे। आज होनी वाली नई नियुक्तियों के बाद जजों की संख्या 33 हो जाएगी।
ये जज लेंगे शपथ
- जस्टिस ए एस ओका
- जस्टिस विक्रम नाथ
- जस्टिस जे के माहेश्वरी
- जस्टिस हिमा कोहली
- जस्टिस बी वी नागरत्ना
- जस्टिस सी टी रविंद्रकुमार
- जस्टिस एम एम सुंदरेश
- जस्टिस बेला त्रिवेदी
- पी एस नरसिम्हा
3 जज बन सकते हैं चीफ जस्टिस
इन जजों में से भविष्य में जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस बी वी नागरत्ना और पी एस नरसिम्हा के भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने की संभावना है। अब तक सुप्रीम कोर्ट में कोई भी महिला चीफ जस्टिस नहीं हुई हैं। सितंबर 2027 में जस्टिस नागरत्ना के रूप में भारत को पहली महिला चीफ जस्टिस मिल सकती हैं।
जियो फोन की बुकिंग इसी हफ्ते से
रिलायंस जियो के फोन की बुकिंग इसी हफ्ते से शुरू हो सकती है। ग्राहक जियो फोन नेक्स्ट की कीमत का केवल 10% पैसा देकर इसे बुक कर सकते हैं। बाकी का पैसा बैंकों के जरिए वे किस्त में दे सकते हैं। जियो ने लोन के लिए बैंकों और फाइनेंशियल संस्थानों के साथ करार किया है। जिन बैंकों के साथ जियो ने करार किया है, उसमें देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी है। पढ़ें पूरी खबर…
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
- अमेरिका की अफगानिस्तान छोड़ने की डेडलाइन खत्म हो जाएगी।
- चीफ जस्टिस एनवी रमना सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों को शपथ दिलाएंगे।
- पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत, अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू से मिलेंगे।
[ad_2]
Source link