भास्कर LIVE अपडेट्स: स्टील्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर INS विशाखापट्टनम नौसेना में शामिल होगा
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates | Rajasthan Delhi Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News | Coronavirus Vaccine Today | Himachal Pradesh | PM Modi
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत की बादशाहत समंदर में बढ़ने जा रही है। दुश्मन को धूल चटाने के लिए भारतीय नौसेना के बेडे़ में रविवार को ‘INS विशाखापट्टनम’ और 25 नवंबर को सबमरीन ‘वेला’ को शामिल किया जाएगा। इसके बाद दिसंबर महीने की शुरुआत में सर्वे वैसल ‘संध्याक’ तैनात हो जाएगा।
INS विशाखापट्टनम के कैप्टन वीरेन्द्र बेन्स ने बताया कि 30 नॉटिकल माइल्स की स्पीड से चलने में सक्षम इस वॉर शिप की लंबाई 164 मीटर और वजन 7500 टन है। इस योद्धपोत का डिजाइन नेवी के नौसेना डिजाइन निदेशालय ने बनाया है। जिसका निर्माण मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) में किया गया है। यह देश का पहला पी-15बी क्लास का स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक है।
सभी आधुनिक हथियारों से लैस है यह जहाज
वीरेन्द्र बेन्स के मुताबिक, इसके निर्माण में बहुत ही मजबूत और उच्च गुणवत्ता वाले स्वदेशी स्टील डीएमआर 249ए का उपयोग कर किया गया है। यह योद्धपोत ब्रह्मोस-बराक जैसे विध्वंसक मिसाइल से लैस होगा। इसके अलावा यह कई तरह के हथियारों और सेंसर से लैस है, जिसमें सुपरसॉनिक सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, मध्यम और शॉट रेंज गन, एंटी सबमरीन रॉकेट, एडवांस इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर एवं कम्युनिकेशन सूट शामिल है। इस युद्धपोत का मोटो (आदर्श वाक्य) “यशो लाभश्व” है।
[ad_2]
Source link