भास्कर ग्राउंड रिपोर्ट: बॉर्डर से लगे 30 से ज्यादा गांवों में जवान सख्त तो कोरोना पस्त, राजस्थान में पाक सीमा पर बीएसएफ की मोर्चाबंदी
[ad_1]
- Hindi News
- National
- In More Than 30 Villages Along The Border, The Soldiers Are Tough, Then The Corona Is Battered, BSF Barricades On The Pakistan Border In Rajasthan
श्रीगंगानगर17 मिनट पहलेलेखक: मांगीलाल स्वामी
- कॉपी लिंक
सख्त नाकेबंदी के साथ ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहे।
कोरोना महामारी के बीच राजस्थान के श्रीगंगानगर और बीकानेर से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात बीएसएफ इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बीएसएफ के जवान लोगों को न सिर्फ इस वायरस के प्रति जागरूक कर रहे बल्कि स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया करा रहे हैं। नतीजा- 30 से ज्यादा सीमावर्ती गांवों में आज तक एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला।
इनमें कुछ तो ऐसे गांव भी हैं, जिन्हें बीएसएफ ने गोद भी लिया है। जवानों ने यहां की हरेक ग्राम पंचायतों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवाया। ग्रामीण खुद नाके लगा रहे हैं, ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति गांव में न आने पाए। श्रीगंगानगर-बीकानेर सेक्टर के गांवों से रिपोर्ट…
1. रावला-खाजूवाला कंट्रोल रूम बनाया, दो एंबुलेंस भी गांव को दी
रावला, घड़साना व खाजूवाला क्षेत्र श्रीगंगानगर व बीकानेर का अंतिम छोर है। यहां बीएसएफ ने दो एंबुलेंस दी। कंट्रोल रूम बनाकर मेडिकल कैंप लगाया और लोगों को सैनिटाइजर, मास्क और हर सुविधाएं दी। फायदा यह हुआ कि गांव में एक भी कोरोना का मरीज नहीं है।
2. रायसिंहनगर-श्रीकरणपुर: स्क्रीनिंग के बाद ही गांव प्रवेश
रायसिंहनगर और श्रीकरणपुर के सीमा से सटे गांवों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला। बाहर से आने वालों की पहले स्क्रीनिंग होती है फिर गांव में प्रवेश दिया जाता है। माझीवाला की महिला सरपंच रोशनीदेवी ने बताया कि हमने गांववालों के साथ डोर-टू-डोर सर्वे भी किया।
3. केसरीसिंहपुर व हिंदुमलकोट: बिना कारण घूमने पर रोक
बीएसएफ ने यहां एनसीसी और स्काउट-गाइड का सहयोग लेकर रास्तों पर नाकाबंदी करवाई। लोगों को अकारण घूमने से रोका गया। पंजाब राज्य सीमा पर यहां पुलिस के साथ मिलकर नाकाबंदी भी की। इस दौरान बिना पास वालों को जिले में प्रवेश ही नहीं दिया जाता।
[ad_2]
Source link