भास्कर इंटरव्यू: ट्वीट से नाराजगी जाहिर करने वाले हरीश रावत बोले- मन में CM बनने का भाव तो है; अमरिंदर के तंज पर सवाल टाल गए

भास्कर इंटरव्यू: ट्वीट से नाराजगी जाहिर करने वाले हरीश रावत बोले- मन में CM बनने का भाव तो है; अमरिंदर के तंज पर सवाल टाल गए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Db original
  • Harish Rawat Interview; Uttarakhand Ex CM Harish Rawat On Amarinder Singh, Congress Party CM Face And BJP

नई दिल्ली9 मिनट पहलेलेखक: प्रेम प्रताप सिंह

उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत राज्य की सियासत के मंझे हुए खिलाड़ी है। कांग्रेस के भीतर या बाहर वार या प्रहार सोच समझकर करते हैं। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए रावत ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर निशाना साधा। इससे देहरादून से लेकर दिल्ली तक की सियासत में हलचल है। हर किसी की निगाह हरीश रावत के अगले कदम पर टिकी हुई है, लेकिन रावत ने साफ किया है कि कांग्रेस के अलावा किसी दूसरे विकल्प के बारे में वे सोच भी नहीं सकते।

दैनिक भास्कर ने रावत से उन तमाम सवालों के जवाब जानने की कोशिश की, जिसे लोग जानना चाहते हैं। हालांकि ज्यादातर सवालों का रावत ने गोल-मोल उत्तर दिया। पढ़िए इंटरव्यू के प्रमुख अंश…

सवाल: आप अचानक संगठन से नाराज क्यों हो गए?
जवाब
: मैं संगठन से नाराज नहीं हूं। कदम-कदम बढ़ाए जा कांग्रेस के गीत गाए जा, वाले लोग हैं।

सवाल: पार्टी में कौन लोग हैं, जो हरीश रावत के हाथ बांध रहे हैं?
जवाब
: हंसते हुए ये आप पर छोड़ दिया।

सवाल: आपके सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस के कुछ लोग BJP के हाथों में खेल रहे हैं?
जवाब
: उनसे बात करने के बाद ही मैं कुछ कह पाऊंगा।

सवाल: प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से आपकी क्यों नहीं बन पा रही है?
जवाब
: हमारे सब छोटे भाई हैं।

सवाल: कांग्रेस ने आपको CM का चेहरा घोषित नहीं किया। इसलिए आप नाराज चल रहे हैं?
जवाब
: CM का चेहरा मुझे घोषित किया जाना चाहिए, मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। यह देश के विषय में था। BJP से लड़ने की रणनीति के तौर पर मेरे मन में यह भाव आया था। पार्टी ने जो तय किया है, वो ठीक है।

सवाल: जिस तरह से आपने ट्वीट किया है, उसकी टाइमिंग को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। इससे आने वाले दिनों में कांग्रेस को भारी नुकसान हो सकता है। क्या कहना चाहेंगे?
जवाब
: इस पर अलग से बात करूंगा।

सवाल: पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तंज कसा है कि जो बोया है, उसे ही तो काटोगे…
जवाब:
कैप्टन साहब के बारे में मैं क्या कहूं।

सवाल: क्या आप कांग्रेस के अलावा भी उत्तराखंड में किसी दूसरी पार्टी के विकल्प पर विचार कर रहे हैं?
जवाब:
मैं कांग्रेस के अलावा कुछ भी नहीं सोच सकता। आज जो कुछ भी हूं, कांग्रेस की ही देन हूं। इधर-उधर की बातें पूरी तरह गलत हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *