भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 बैठक: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलीं ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मरीसे पेन, हैंड शेक नहीं फिस्ट बंप से हुआ स्वागत

भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 बैठक: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलीं ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मरीसे पेन, हैंड शेक नहीं फिस्ट बंप से हुआ स्वागत

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • S Jaishankar | India Australia (Ind Vs AUS) Meeting Update; S Jaishankar, Rajnath Singh Marise Payne

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 बैठक: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलीं ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मरीसे पेन, हैंड शेक नहीं फिस्ट बंप से हुआ स्वागत

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्टेलियाई विदेश मंत्री मरीसे पेन से मुलाकात की।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच 2+2 आज और कल बैठक होनी है। पहली बैठक के लिए ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मरीसे पेन आज भारतीय रक्षा मंत्री एस जयशंकर से मिलीं। जयशंकर ने हाथ मिलाकर नहीं बल्कि फिस्ट बंप करके उनका स्वागत किया।

कल मरीसे पेन ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन के साथ भारत पहुुंचीं थीं। पीटर डटन भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे। इसके बाद दोनों ऑस्ट्रेलियाई मंत्री भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके निवास स्थान पर कॉल करके बात करेंगे।

क्या है 2+2 बैठक?
दो देशों के दो-दो मंत्रियों की मुलाकात के इस कॉन्सेप्ट को 2+2 बैठक कहते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस तरह की यह पहली बैठक है। ऑस्ट्रेलिया अपने क्षेत्रीय साझेदारों से मुलाकात करने जा रहा है। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई मंत्री इंडोनेशिया, भारत, दक्षिण कोरिया और अमेरिका का दौरा करेंगे। इस दौरे में इंडो-पैसेफिक क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने के लिए बातचीत की जाएगी।

इंडो-पैसेफिक क्षेत्र की सुरक्षा, स्थिरता और संपन्नता को लेकर चर्चा
चार देशों के इस टूर पर निकलने से पहले ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मरिसे पेन ने कहा कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को सुरक्षित, स्थिर और संपन्न बनाए रखने की ऑस्ट्रेलिया और भारत की साझी प्रतिबद्धता के आधार पर बनाई गई दोनों देशों की सामरिक रणनीति में 2+2 बैठकों की शुरुआत होना बड़ा कदम है।

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मौजूदा समय में सबसे बेहतर स्थिति में हैं। पेन और जयशंकर के बीच होने वाली मुलाकात में आर्थिक मुद्दों, सायबर सिक्योरिटी, जलवायु परिवर्तन, जरूरी तकनीक और सप्लाई चेन के बारे में चर्चा होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री डटन राजनाथ सिंह से रक्षा क्षेत्र में साझेदारी को लेकर बात करेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *