भारत आए अफगानियों की आपबीती: 20 साल में जो बनाया सब खत्म हो गया, कहते हुए रो पड़े सांसद; महिला ने बताया- तालिबान ने घर को आग लगा दी
[ad_1]
नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय वायु सेना का विमान काबुल से 168 लोगों को लेकर भारत पहुंचा है। इसमें 107 भारतीय हैं, जबकि बाकी अफगानी सिख और अफगानी हिन्दू हैं। इनमें भारतीय मूल के अफगानी सांसद नरेंदर सिंह खालसा, अनारकली होनरयार और इनके परिवार भी शामिल हैं। होनरयार और खालसा उन लोगों में शामिल थे जिन्हें तालिबान शनिवार को काबुल एयरपोर्ट से अपने साथ ले गया था।
नरेंदर खालसा की भर आईं आखें
हिंडन एयरबेस पर उतरकर नरेंदर सिंह खालसा ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। लेकिन अफगानिस्तान का जिक्र करते ही उनकी आंखों में आंसू आ गए। रूंधे हुए गले से उन्होंने कहा- “मुझे रोना आ रहा है। हमने 20 साल में वहां जो भी बनाया, सब खत्म हो गया।’
हिंडन एयरबेस पर उतरकर नरेंदर सिंह खालसा ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। लेकिन अफगानिस्तान का जिक्र करते ही उनकी आंखों में आंसू आ गए।
अफगानी महिला ने भारतीय भाई-बहनों का शुक्रिया अदा किया
एक अफगानी महिला ने बताया- अफगानिस्तान में हालात बिगड़ते जा रहे थे, इसलिए मैं अपनी बेटी और दो पोतों के साथ भारत आई हूं। हमारे भारतीय भाई-बहन हमें बचाने के लिए आगे आए। तालिबान ने मेरा घर जला दिया था। हमारी मदद करने के लिए मैं भारत का शुक्रिया करती हूं।
अफगानी महिला ने बताया कि वहां हालात बिगड़ते जा रहे थे, इसलिए मैं अपनी बेटी और दो पोतों के साथ भारत आई हूं। हमारी मदद करने के लिए मैं भारत का शुक्रिया करती हूं।
भारत आया एक नवजात भी
भारतीय वायु सेना के विमान में भारत आए 168 लोगों में एक बच्चा भी शामिल है, जिसे बिना पासपोर्ट के लाया गया है। हिंडन एयरपोर्ट पहुचने के बाद बच्चे का वीडियो सामने आया है जिसमें एक बच्ची उसे प्यार करते हुए नजर नजर आ रही है। इस दौरान बच्ची बेहद खुश नजर आई।
हिंडन एयरपोर्ट पहुचने के बाद बच्चे का वीडियो सामने आया है जिसमें एक बच्ची उसे प्यार करते हुए नजर नजर आ रही है। इस दौरान बच्ची बेहद खुश नजर आई।
सभी लोगों का RTPCR टेस्ट होगा
काबुल से आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। फिलहाल लोग हिंडन एयरबेस पर बैठकर टेस्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अफगान से आने वाले लोगों को फ्री पोलियो वैक्सीन भी लगाई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर वैक्सीन ड्राइव का फोटो ट्वीट किया।
अफगान से आने वाले लोगों को फ्री पोलियो वैक्सीन भी लगाई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर वैक्सीन ड्राइव का फोटो ट्वीट किया।
5 दिन में 2000 लोगों ने कॉल पर मांगी मदद
भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से बनाए गए अफगान स्पेशल सेल में 5 दिनों में 2000 से ज्यादा कॉल आए हैं। इस दौरान इसने वॉट्सऐप पर 6000 से ज्यादा और ई-मेल के जरिए 1200 से ज्यादा लोगों के सवालों का जवाब दिया है।
[ad_2]
Source link