बड़े मंच पर भारत को बड़ा मुकाम: प्रधानमंत्री मोदी पहली बार सुरक्षा परिषद में ओपन डिबेट की अध्यक्षता करेंगे, कल होने वाली मीटिंग में पुतिन भी शामिल होंगे

बड़े मंच पर भारत को बड़ा मुकाम: प्रधानमंत्री मोदी पहली बार सुरक्षा परिषद में ओपन डिबेट की अध्यक्षता करेंगे, कल होने वाली मीटिंग में पुतिन भी शामिल होंगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • PM Modi Will Chair The High Level Open Debate Of UNSC For The First Time, Meeting On Maritime Security Will Be Held Tomorrow

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
बड़े मंच पर भारत को बड़ा मुकाम: प्रधानमंत्री मोदी पहली बार सुरक्षा परिषद में ओपन डिबेट की अध्यक्षता करेंगे, कल होने वाली मीटिंग में पुतिन भी शामिल होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में सम़ुद्री सुरक्षा पर होने वाली ओपन डिबेट की अध्यक्षता करेंगे। यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम 5.30 बजे होगी। इसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति, यूनाइटेड नेशंस सिस्टम और प्रमुख क्षेत्रीय संगठनों के हाई लेवल ब्रीफर्स हिस्सा लेंगे। यह प्रोग्राम UNSC की वेबसाइट पर लाइव किया जाएगा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इसमें शामिल होंगे।

ओपन डिबेट में समुद्री डकैती और असुरक्षा का असरदार तरीके से मुकाबला करने और समुद्री क्षेत्र में कोऑर्डिनेशन मजबूत करने के तरीकों पर बात होगी। यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल ने समुद्री सुरक्षा और अपराध के पहलुओं पर चर्चा कर कई प्रस्ताव पास किए हैं। यह पहली बार होगा जब इस तरह की खुली बहस में समुद्री सुरक्षा को स्पेशल एजेंडे में शामिल कर चर्चा की जाएगी।

ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी देश अकेले समुद्री सुरक्षा की सभी चुनौतियों से खुद नहीं निपट सकता। इस मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विचार करना जरूरी है। इस कवायद का मकसद समुद्री सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर नजरिया विकसित करना और समुद्री क्षेत्र में खतरों का मुकाबला करते हुए सुरक्षित आवाजाही को बढ़ावा देना है।

भारत को मिली UNSC की अध्यक्षता
UNSC यूनाइटेड नेशंस के 6 प्रमुख अंगों में से एक है। इसकी जिम्मेदारी दुनिया भर में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है। भारत की आजादी के 75वें साल में भारत को दुनिया की इस सबसे शक्तिशाली संस्था की अध्यक्षता मिली है। भारत ने एक अगस्त को फ्रांस से यह जिम्मेदारी ली।

एक महीने तक इस पद पर रहने के दौरान भारत की ओर से बुलाई गई बैठकों में एक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बीते 75 साल में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री UNSC की किसी बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

भारत का यह 7वां कार्यकाल
भारत जनवरी-2021 में सातवीं बार दिसंबर-2022 तक के लिए UNSC का अस्थायी सदस्य चुना गया है। इसी हैसियत से पहली बार 1950-51 में चुना गया था। फिर 1967-68, 1972-73, 1977-78, 1984-85 और 1991-92 में चुना गया।

भारत लंबे समय से इस परिषद की स्थायी सदस्यता और इसके ढांचे में सुधार के लिए कोशिश कर रहा है। UNSC में अभी 15 सदस्य हैं। इनमें 5 स्थायी सदस्य- अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन हैं। बाकी 10 अस्थायी सदस्यों का चुनाव हर दो साल में इतने ही कार्यकाल के लिए होता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *