बेंगलुरु में आगजनी का दर्दनाक VIDEO: 4 मंजिला अपार्टमेंट में आग लगने से 3 फ्लैट खाक, 2 की मौत; बालकनी में खड़ी बुजुर्ग महिला ने जलकर दम तोड़ा
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Fire Broke Out, Apartment Complex Bengaluru, Woman Stuck, Four storey Apartment Building, Two Residents Lost Lives, Fire Accident, Ashrith Aspire Apartment, IIM Bangalore, Bannerghatta Road
बेंगलुरु2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में गैस पाइपलाइन में लीकेज के बाद आगजनी की घटना सामने आई है। मंगलवार दोपहर हुई इस घटना में एक बुजुर्ग महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोगों ने आगजनी का वीडियो भी बनाया है।
90 सेकेंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि आग लगने के बाद एक बुजुर्ग महिला अपने फ्लैट की बालकनी में घिर गई थी। वह रो रही थी और बार-बार अपनी जान बचाने की गुहार लगा रही थी। लोग बाहर से उसे देख रहे थे, लेकिन लपटें इतनी भयावह थी कि कोई फ्लैट के अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पाया। आखिरकार महिला की जलकर मौत हो गई। तीन फ्लैट आग लगने की वजह से पूरी तरह खाक हो गए।
दमकल कर्मियों ने कहा-चोट से हुई मौत
महिला की मौत के दौरान कई लोग बाहर मौजूद थे। दमकलकर्मी भी आग बुझाने के लिए पहुंच चुके थे। अपार्टमेंट का नाम अश्रिथ एस्पायर है। ये अपार्टमेंट IIM बेंगलुरु के पास बन्नेरघट्टा रोड पर है।
फायर डिपार्टमेंट कंट्रोल ऑफिस के मुताबिक शाम 4.41 बजे उनके पास आगजनी का कॉल आया था। सूचना मिलते ही बताई गई जगह पर पानी का एक टैंकर भेज दिया गया। कुछ देर बार जानकारी मिली की आग और ज्यादा भड़क गई है। इसके बाद पानी के 2 और टैंक भेज दिए गए।
[ad_2]
Source link