बगावत के बाद माली का कैप्टन पर फिर वार: ट्वीट में लिखा-मेरे बहाने सिद्धू के पंजाब एजेंडे को टारगेट किया; अमरिंदर सिंह और उनकी चापलूस सलाहकार जुंडली अपनी ही कुर्सी दांव पर लगा बैठी
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Targeted Sidhu’s Punjab Agenda On My Pretext; The Captain And His Sycophantic Advisor, Jundli, Are Sitting On Their Own Chair.
जालंधरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मालविंदर माली व कैप्टन अमरिंदर सिंह।
पंजाब में कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली बिना रुके कैप्टन अमरिंदर सिंह पर वार कर रहे हैं। पंजाब में कैप्टन के खिलाफ बगावत पर माली ने फिर प्रतिक्रिया दी है। माली ने कहा कि सिद्धू के निजी सलाहकारों के निजी विचार के बहाने सिद्धू के पंजाब एजेंडे को निशाना बनाने की कोशिश की गई। सिद्धू के सलाहकारों को हटाने की मुहिम शुरू कर कांग्रेस हाईकमान पर सवाल उठाने का मौका मुहैया कराया गया। अब कैप्टन व उनकी चापलूस सलाहकार जुंडली अपनी कुर्सी पर ही सवालिया निशान लगा बैठे हैं।
मालविंदर माली की पोस्ट।
माली ने कहा कि नवजोत सिद्धू के प्रधान बनने व मुझे निजी सलाहकार बनाने के बाद मैंने पहली पोस्ट में ही कहा था कि मुझे कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री बने रहने के लक्षण नहीं लगते। माली ने उन्हें टारगेट करने के जवाब में कैप्टन के सलाहकार द्वारा विधायक व अब पंजाब कांग्रेस महासचिव प्रगट सिंह को धमकाने की पुरानी खबर भी शेयर की। इसमें माली ने कहा कि जिनके खुद के घर शीशे के हों, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते।
बागी धड़े पर भी वार : कैप्टन के ही जाल में तो नहीं फंस गए, विधायक दल की बैठक बुलाते
मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखजिंदर रंधावा व चरणजीत चन्नी के बागी धड़े के सीधे ही पंजाब में कैप्टन को हटा CM चेहरा बदलने को लेकर माली ने सवाल उठाए हैं। माली ने कहा कि बागी मंत्रियों व विधायकों को कैप्टन से विधायक दल की बैठक बुलाने को कहना चाहिए था। वहां पर पंजाब के मुद्दों को हल करने के लिए योजना बनाई जाती। अगर कैप्टन बैठक नहीं बुलाते तो फिर पंजाब प्रधान नवजोत सिद्धू को कहा जाता। मुद्दे छोड़ कैप्टन को बदलने की मुहिम कैप्टन को रास आ सकती है।
बागियों पर माली की प्रतिक्रिया
विधायक दल वाला फार्मूला अपनाते तो भी अंत में यही मांग आनी थी। विचारों की लड़ाई को विचार के क्षेत्र में केंद्रित रखना व विचार की जीत के बाद उसे लागू करने की शक्ति हासिल करना ही सही राह होती है। कोई भी जंग हमेशा पूरी योजना के साथ ही जीती जाती है और यह सामूहिक होती है। आपाधापी में जीत का सेहरा अपने सिर लेने की कोशिश कई बार नुकसानदायक साबित हो सकती है।
विधायकों की सफाई पर बोले- चोर की दाढ़ी में तिनका
माली ने कैप्टन को हटाने की मुहिम से पल्ला झाड़ने वाले 6 विधायकों व एक पूर्व विधायक के बयान का चोर की दाढ़ी में तिनका करार दिया। माली ने कहा कि मंत्री चरणजीत चन्नी ने इतना कहा था कि हमें भरोसा नहीं कि कैप्टन कांग्रेस हाईकमान के दिए एजेंडे को पूरा कर सकेंगे। सीएम बदलने का मुद्दा उन्होंने हाईकमान पर छोड़ा था। इसके बावजूद कैप्टन खेमे ने कार्रवाई की बात को सीएम बदलने पर फोकस कर एजेंडे पर जवाबदेही के सवाल को गुम करने की कोशिश है।
अब अरूसा आलम को लेकर दी सफाई
कैप्टन पर मंगलवार को अरूसा आलम के बहाने निशाना साध व्यक्तिगत हमला करने वाले माली ने अब सफाई दी है। पंजाब के सिर 3 लाख करोड़ कर्जा, किसान-मजदूरों की खुदकुशी, दिल्ली बॉर्डर पर किसान मोर्चा, पंजाब में हर वर्ग के आंदोलन के बहाने माली ने कैप्टन से पूछा कि क्या यह सब भी पाकिस्तान के इशारे पर हो रहा। इसी में सफाई दी कि मैं अरूसा आलम की बात नही कर रहा।
[ad_2]
Source link