बंगाल में भाजपा ने मानी जासूसी की बात: पेगासस टारगेट लिस्ट में अभिषेक का नाम सामने आने के बाद शुभेंदु अधिकारी बोले- मेरे पास भी भतीजे और पुलिस का कॉल रिकॉर्ड

बंगाल में भाजपा ने मानी जासूसी की बात: पेगासस टारगेट लिस्ट में अभिषेक का नाम सामने आने के बाद शुभेंदु अधिकारी बोले- मेरे पास भी भतीजे और पुलिस का कॉल रिकॉर्ड

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Mamata Banerjee | Pegasus Spyware Case; BJP Suvendu Adhikari On Mamata Banerjee Nephew Abhishek Police Officers Details

कोलकाताएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बंगाल में भाजपा ने मानी जासूसी की बात: पेगासस टारगेट लिस्ट में अभिषेक का नाम सामने आने के बाद शुभेंदु अधिकारी बोले- मेरे पास भी भतीजे और पुलिस का कॉल रिकॉर्ड

शुभेंदु अधिकारी ने कहा- CBI जांच होने पर राज्य सरकार पुलिस को नहीं बचा पाएगी। -फाइल फोटो

पेगासस स्पायवेयर मामले में भाजपा पर उठ रहे सवालों के बीच बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे अपने समर्थकों को बता रहे हैं कि उनके पास तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी और राज्य के पुलिस अधिकारियों के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा है। इस मामले में खास बात यह है कि पेगासस के जरिए जिन लोगों की जासूसी कराई गई, उस लिस्ट में ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम शामिल है।

इस वीडियो में भाजपा विधायक और विपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी राज्य पुलिस को निशाना बनाते हुए कहते हैं- ‘जो आपको भतीजे के दफ्तर से फोन करते हैं, मेरे पास उनके फोन नंबर, कॉल रिकॉर्ड्स और सब कुछ है। अगर आपके पास राज्य सरकार है, तो हमारे पास केंद्र सरकार है।’

कहा- जांच हुई तो पुलिस को बचा नहीं पाएगी राज्य सरकार
भाजपा नेता ने कहा कि अगर एक बार सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) को राज्य में चुनावों के बाद भड़की हिंसा की जांच करने का आदेश दिया गया तो राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस अधिकारियों को बचा नहीं पाएंगी।

इनके नाम आए पेगासस की सूची में

पेगासस स्पावेयर से देश के 38 पत्रकारों की जासूसी कराई गई। इस सूची में कई बड़े नेता, मंत्रियों और ब्यूरोक्रेट भी शामिल हैं। इनमें से प्रमुख नाम ये हैं।

1. विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी।

2. संसद में सरकार का बचाव करने वाले IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव।

3. चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर का नाम भी इस लिस्ट में बताया गया है। उन्होंने ही 2014 में मोदी की ब्रांडिंग की थी।

4. पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा का नाम भी लिस्ट में शामिल है। लवासा ने 2009 के चुनाव में मोदी-शाह के खिलाफ हुई शिकायत पर चुनाव आयोग के फैसले से असहमति जताई थी।

5. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के इंडिया हेड हरि मेनन।

6. साइंटिस्ट और वायरोलॉजिस्ट गगनदीप कांग।

7. असोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स संस्था के प्रमुख जगदीप चोकर।

8. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य सचिन राव।

9. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निजी सचिव प्रदीप अवस्थी।

10. विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *