बंगाल की लाइट से जगमगाएगी अयोध्या की दिवाली: 10 लाख लाइट से बनाए जा रहे 30 मेन गेट, कोलकाता के कारीगर रातभर सजा रहे राम के द्वार

बंगाल की लाइट से जगमगाएगी अयोध्या की दिवाली: 10 लाख लाइट से बनाए जा रहे 30 मेन गेट, कोलकाता के कारीगर रातभर सजा रहे राम के द्वार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • Ayodhya’s Diwali Will Be Lit By Bengal Lights, 30 Main Gates Are Being Made With 10 Lakh Lights, Kolkata’s Artisans Decorate Ram’s Gates Overnight

अयोध्या12 घंटे पहले

अयोध्या की भव्य और दिव्य दिवाली के लिए तैयारियां अंतिम दौर में है। शहर में 15 किमी के दायरे में घाटों से लेकर मंदिरों और सड़कों तक को लाइटिंग, साउंड, दीयों और रंगोलियों के जरिए सजाया जा रहा है। राम की पैड़ी पर जहां 9 लाख दीये जलाए जाने हैं, वहां जाने वाले रास्ते के दोनों तरफ 30 मेन गेट बनाए जा रहे हैं।

लकड़ी की बल्लियों से तोरण द्वार बनाए गए हैं, जिन पर लाइटों से श्रीराम, सीता और हनुमान के चित्र उकेरे जा रहे हैं। ये लाइटें पश्चिम बंगाल से आई हैं और इन्हें वहीं से आए कलाकार लगा रहे हैं। फिलहाल तकरीबन 80% काम पूरा हो चुका है।

सभी कारीगर कोलकाता के रहने वाले हैं। पिछले 10 दिन से अयोध्या में हैं। जो 30 गेट तैयार किए जा रहे हैं उनमें 28 छोटे और 2 बड़े हैं। 1 छोटे गेट में 25 हजार लाइटें लगाई जा रही हैं। बड़े गेट में 50 हजार लाइटें लगाई जा रही हैं। कुल मिलाकर सभी गेटों में 10 लाख लाइटें लगेंगी। इन्हीं लाइटों की रोशनी ने 3 नवंबर को अयोध्या जगमगाएगी और नहाएगाी। खास बात है कि ये लाइटें कोलकाता की होम मेड लाइट्स हैं।

ये तस्वीर राम की पैड़ी पर जाने वाले मुख्य मार्ग की है। दुर्गा पंडाल की थीम पर बने इस पंडाल में करीब 50 हजार एलईडी लगी हैं।

ये तस्वीर राम की पैड़ी पर जाने वाले मुख्य मार्ग की है। दुर्गा पंडाल की थीम पर बने इस पंडाल में करीब 50 हजार एलईडी लगी हैं।

कंपनी का पूरा कारोबार कोलकाता में है
अयोध्या में लाइट्स को लगाने वाली बंगाली कंपनी का पूरा कारोबार कोलकाता में ही है। यहीं पर इन झालरों और लाइट्स को तैयार किया जाता है। कंपनी के मालिक मनोज शाहा ने दैनिक भास्कर को बताया कि हमारी कंपनी को इस काम के लिए 35 लाख रुपए का ठेका मिला हुआ है। हम दीपोत्सव की थीम के मुताबिक लाइटिंग कर रहे हैं। सभी 30 गेट पर अलग-अलग भगवानों की प्रतिमाओं को लाइटों के जरिए दिखा रहे हैं। इनमें भगवान राम, हनुमान, सीता माता, दुर्गा जी, काली माता की तस्वीरें प्रमुख रूप से शामिल हैं।

राम की पैड़ी जाने वाले दोनों रास्तों पर इस तरह के कुल 30 गेट बनाए जा रहे हैं। इन छोटे गेट में 25 हजार एलईडी लगी हैं।

राम की पैड़ी जाने वाले दोनों रास्तों पर इस तरह के कुल 30 गेट बनाए जा रहे हैं। इन छोटे गेट में 25 हजार एलईडी लगी हैं।

गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भी सजा चुके हैं
मनोज शाहा कहते हैं कि हम इससे पहले गुजरात से लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक तक ये लाइटें लगा चुके हैं। केवड़िया में बल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के उद्दाट्न के दौरान भी हमारी टीम वहां लाइटिंग करने गई थी। ये लाइटें और झालरें हमारे कारीगर यहीं कोलकाता के चंद्रानगर में बनाते हैं। बस इसका सामान चीन से जरूर मंगाते हैं। ये काम हम पिछले 35 सालों से कर रहे हैं।

ये बंगाल से आए कारीगर राजू हैं, जो रात में एक-एक एलईडी पैनल लगा रहे हैं। बताते हैं कि रात में काम करने में आसानी होती है।

ये बंगाल से आए कारीगर राजू हैं, जो रात में एक-एक एलईडी पैनल लगा रहे हैं। बताते हैं कि रात में काम करने में आसानी होती है।

दो साल बाद काम का मौका मिला है
अयोध्या में कोलकाता से आए लाइटिंग कारीगर राजू और उनके साथी रातभर जगकर अयोध्या में लाइटों को लगाने का काम कर रहे हैं। राजू कहते हैं कि एक गेट में हम 60 साइड पैनल लगा रहे हैं, जो पिछली बार से ज्यादा हैं। हमें इस उत्साह और पर्व के मौके पर यहां काम करके बहुत अच्छा लग रहा है। पिछले दो साल से काम का मौका नहीं मिल रहा था, क्योंकि कोरोना था। इस बार बंगाल में दुर्गा पूजा भी काफी फीकी रही। वहां सरकार ने तमाम प्रतिबंध लगा दिए थे। काली पूजा पर भी लाइटिंग नहीं कर पाए थे। इसलिए यहां आने से रोजगार भी मिल गया है।

अयोध्या के मुख्य मार्ग पर स्वागत के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। अयोध्या दीपोत्सव के लिए पूरी तरह से सजधज कर तैयार हो रही है।

अयोध्या के मुख्य मार्ग पर स्वागत के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। अयोध्या दीपोत्सव के लिए पूरी तरह से सजधज कर तैयार हो रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *