फोटो में देखिए भिवानी बस हादसे के बाद का मंजर: ट्रॉली से टक्कर के बाद उड़ गए बस के परखच्चे, लोगों ने जेसीबी के मदद से हटाया मलबा; एंबुलेंस के सायरन के गूंजा इलाका
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Hisar
- Bhiwani
- Bus Collision With A Tractor trolley Full Of Sand, The Wreckage Of The Bus Blew Away, People Removed The Debris With The Help Of JCB; View Photos
भिवानीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
ट्रैक्टर-टॉली से भिड़त के बाद क्षतिग्रस्त बस।
भिवानी-हिसार मार्ग स्थित गांव जाटू लोहारी के पास वीरवार शाम को एक बस व रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की भीषण भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए और हर तरफ चीख-पुकार मच गई। यह हादसा बस द्वारा ओवरटेक करते समय हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि बस का मलबा हटाने के लिए मौके पर जेसीबी को बुलाना पड़ा। तस्वीरों में देखें घटनास्थल का हालः-
घटनास्थल पर बिखरा बस का मलबा व बस की टक्कर के बाद घटनास्थल पर ट्रैक्टर-ट्रॉली।
घटनास्थल पर बिखरा बस का मलबा
घायलों को लेने घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस।
ट्रैक्टर-ट्रॉली जिसके साथ बस की टक्कर हुई।
ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हुई बस।
आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच घायलों को बस से बाहर निकाला।
टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हुई बस।
जेसीबी की मदद से बस का मलबा हटाते लोग।
घायलों को एंबुलेंस तक ले जाते लोग।
[ad_2]
Source link