फेक न्यूज एक्सपोज: शाहरुख खान ने असदुद्दीन ओवैसी के सपोर्ट में पहनी उनकी पार्टी की टी-शर्ट; ये फेक न्यूज है, जानिए इसका सच
[ad_1]
- Hindi News
- No fake news
- Shahrukh Khan Wore T shirt Of His Party AIMIM In Support Of Asaduddin Owaisi? This Is Fake News, Know The Truth Of This Photo
40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में देखा जा सकता है कि शाहरुख सफेद टी-शर्ट पहने हुए हैं। वहीं, उनकी टी-शर्ट पर लिखा है, वोट फॉर MIM और पतंग का चुनाव चिन्ह बना हुआ है।
दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान ने ये टी-शर्ट पहनकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का प्रचार किया।
ये फोटो 2015 से ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।
और सच क्या है?
- वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें इसकी फोटो Getty Images की वेबसाइट पर जानकारी के साथ मिली।
- वेबसाइट पर मौजूद शाहरुख खान की असली फोटो को देखने पर पता चलता है कि वायरल हो रही फोटो एडिटेड है। असली फोटो में एक्टर सफेद रंग की प्लेन टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं।
- वेबसाइट के मुताबिक, ये फोटो 18 सितंबर, 2009 की है। जब शाहरुख खान मुंबई में अक्षय कुमार से मिलने उनकी फिल्म ब्लू के सेट पर पहुंचे थे।
- पड़ताल के दौरान हमें शाहरुख खान की यही फोटो इसी जानकारी के साथ बॉलीवुड हंगामा की वेबसाइट पर भी मिली।
- मीडिया रिपोर्ट्स में मिली शाहरुख खान की असली फोटो को देखने पर पता चलता है कि उनकी वायरल हो रही फोटो एडिटेड है।
- साफ है कि सोशल मीडिया बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की वायरल हो रही फोटो फेक है।
खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link