फिर ट्रैक्टर मार्च की चेतावनी: राकेश टिकैत बोले- 26 नवंबर तक मांगें माने सरकार, वरना किसान दिल्ली को चारों तरफ से घेरेंगे

फिर ट्रैक्टर मार्च की चेतावनी: राकेश टिकैत बोले- 26 नवंबर तक मांगें माने सरकार, वरना किसान दिल्ली को चारों तरफ से घेरेंगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Karnal
  • Farmers Protest (Kisan Andolan) Delhi Udpate; Rakesh Tikait | BKU President Kisan Warning To Narendra Modi Government

करनालकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
फिर ट्रैक्टर मार्च की चेतावनी: राकेश टिकैत बोले- 26 नवंबर तक मांगें माने सरकार, वरना किसान दिल्ली को चारों तरफ से घेरेंगे

किसान आंदोलन के बीच दिल्ली के बॉर्डर खोलने को लेकर सरकार की मनमर्जी पर किसानों के रुख में तल्खी नजर आने लगी है। नवंबर 2020 से शुरू हुए आंदोलन का सालभर पूरा होने पर किसान अपना आंदोलन तेज करने की तैयारी में हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार ने मांगें नहीं मानीं, तो किसान इस बार ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली को चारों तरफ से घेरेंगे।

राकेश टिकैत ने ट्वीट में लिखा कि केंद्र सरकार के पास 26 नवंबर तक का समय है। उसके बाद 27 नवंबर से किसान गांवों से ट्रैक्टरों पर सवाल होकर दिल्ली के चारों ओर बॉर्डरों पर जारी आंदोलन स्थल की तरफ चलना शुरू करेंगे। इस बार पक्की किलेबंदी की जाएगी और आंदोलन स्थल पर तंबुओं को मजबूत किया जाएगा।

किसान नेता राकेश टिकैत का ट्वीट।

किसान नेता राकेश टिकैत का ट्वीट।

बॉर्डर पर पैदल-बाइक के लिए रास्ता खुला
पिछले सप्ताह सरकार और किसानों के बीच 3 दिन तक बातचीत हुई थी। इसके बाद सड़क की बैरिकेडिंग हटाकर 5 फीट चौड़ा रास्ता दिया गया है। दोनों तरफ से ढाई-ढाई फीट की दो लाइनें खोली गई है। इनसे पैदल और बाइक सवार ही निकल सकेंगे। साथ ही एंबुलेंस को भी निकाले जाने की बात भी किसानों ने मानी है। सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक इस रास्ते पर आना-जाना किया जा सकेगा।

किसानों को रोकने लगाए गए थे बैरिकेड
केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के विरोध में नवंबर 2020 से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। दिल्ली की सीमा से सटे हरियाणा के सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान धरना दे रहे हैं। किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने 11 महीने पहले बॉर्डर पर रोका था। तब से किसान यहीं डेरा जमाए बैठे हैं। शुरू में दोनों बॉर्डर पर सिर्फ बैरिकेड ही लगाए गए थे। 26 जनवरी 2021 को दिल्ली में लाल किले पर हुई हिंसा के बाद टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर कंक्रीट के भारी-भरकम ब्लॉक लगा दिए गए थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *