फिर उमड़ा केजरी का ‘सिद्धू प्यार’: कहा- राजनीति में कोई दुश्मन नहीं; पंजाब में AAP का CM चेहरा बनाने का सवाल हंसकर टाला

फिर उमड़ा केजरी का ‘सिद्धू प्यार’: कहा- राजनीति में कोई दुश्मन नहीं; पंजाब में AAP का CM चेहरा बनाने का सवाल हंसकर टाला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Arvind Kejriwal Navjot Sidhu | Delhi CM Arvind Kejriwal On Navjot Singh Sidhu Over Punjab AAP Party CM Face

चंडीगढ़3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फिर उमड़ा केजरी का ‘सिद्धू प्यार’: कहा- राजनीति में कोई दुश्मन नहीं; पंजाब में AAP का CM चेहरा बनाने का सवाल हंसकर टाला

नवजोत सिद्धू

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के प्रति प्यार फिर उमड़ा है। उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई दुश्मन या दोस्त नहीं होता। जब उनसे सिद्धू को पंजाब में AAP का CM चेहरा बनाने की बात पूछी गई तो उन्होंने हंसकर टाल दिया।

केजरीवाल ने हंसते हुए कहा कि सिद्धू AAP में नहीं आ रहे। हालांकि अगले ही पल सियासत में कोई दुश्मन न होने की बात कह उन्होंने सियासी चर्चाओं को गरमा दिया। इससे पहले भी केजरीवाल ने कहा था कि सिद्धू AAP में आना चाहते थे और वे अब भी कांग्रेस छोड़ने को तैयार बैठे हैं।

सिद्धू को लेकर केजरीवाल ज्यादा बयानबाजी नहीं करते

सिद्धू को लेकर केजरीवाल ज्यादा बयानबाजी नहीं करते

कांग्रेस सरकार छोड़े, हम महिलाओं को एक हजार रुपए देंगे
केजरीवाल से पूछा गया कि सिद्धू ने एक संत के वीडियो के जरिए उनसे पूछा कि फ्री की राजनीति क्यों कर रहे हो। इसके बाद सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल की मुफ्त बिजली, 26 लाख नौकरी और एक करोड़ महिलाओं को एक-एक हजार पर सालाना 1.10 लाख करोड़ रुपया खर्च होगा। पंजाब का बजट ही 72 हजार करोड़ है। जिसमें से 70 हजार करोड़ सैलरी और कर्ज चुकाने में चला जाता है। इस सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि मैं बड़ी विनम्रता से सिद्धू साहब को कहता हूं कि वे सरकार छोड़ें, हम सब काम कर देंगे।

मैं पंजाब के CM का दावेदार नहीं
केजरीवाल ने इस बात से भी इन्कार किया कि वह पंजाब में AAP की तरफ से CM पद के दावेदार हैं। केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली के बेटे और भाई हैं। वह दिल्ली में ही रहेंगे। दिल्ली छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। पंजाब में विरोधी दल लगातार आरोप लगा रहे हैं कि केजरीवाल खुद पंजाब का CM बनना चाहते हैं।

चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस कर सीएम चन्नी ने कहा कि वह अगले चुनाव में CM चेहरा नहीं हैं।

चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस कर सीएम चन्नी ने कहा कि वह अगले चुनाव में CM चेहरा नहीं हैं।

दलित वोट के लिए चन्नी को सिर्फ 3 महीने का CM बनाया
केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने चरणजीत चन्नी को सिर्फ 3 महीने के लिए CM बनाया। ताकि उन्हें अगले चुनाव में दलित वोट मिल सकें। चन्नी ने खुद कहा कि वह अगले चुनाव में CM के कैंडिडेट नहीं हैं। सीएम ने चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस में यह बात कही थी।

चन्नी को जवाब: काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं
CM चरणजीत चन्नी ने अरविंद केजरीवाल को काला अंग्रेज कहा था। इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं’। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की माताओं और बहनों को काला बेटा और भाई पसंद है। उन्होंने फिर से सीएम चन्नी को नकली केजरीवाल कहा। जो 3 महीने बाद पंजाब में नजर नहीं आएंगे।

कादियां रैली में सिद्धू ने केजरीवाल पर खूब हमला बोला था

कादियां रैली में सिद्धू ने केजरीवाल पर खूब हमला बोला था

निशाना साधने को मजबूर हुए सिद्धू
केजरीवाल के सियासी दांव से नवजोत सिद्धू भी दबाव में नजर आ रहे हैं। सिद्धू अभी तक AAP के खिलाफ कुछ नहीं कहते थे। हालांकि जब से शिक्षा के मुद्दे पर AAP ने सिद्धू के करीबी शिक्षा मंत्री परगट सिंह को घेरा तो सिद्धू मैदान में आए। उन्होंने CM चेहरा न मिलने पर केजरीवाल का मजाक उड़ाया कि दूल्हा मिल नहीं रहा और बारात पूरे पंजाब में नाच रही है। सिद्धू ने केजरी से यह भी पूछा था कि उनकी दिल्ली कैबिनेट में कोई महिला मंत्री क्यों नहीं है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *