पूर्व DGP मुस्तफा का बड़ा खुलासा: अमरिंदर के करीबी मंत्री ने SSP से 40 लाख लिए; रुपए लौटाओ वर्ना गृहमंत्री और विजिलेंस से शिकायत करूंगा

पूर्व DGP मुस्तफा का बड़ा खुलासा: अमरिंदर के करीबी मंत्री ने SSP से 40 लाख लिए; रुपए लौटाओ वर्ना गृहमंत्री और विजिलेंस से शिकायत करूंगा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Big Disclosure Of Former DGP Mustafa, Minister Close To Amarinder Took 40 Lakhs From SSP; Return The Money Or Else I Will Complain To The Home Minister And Vigilance

चंडीगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
पूर्व DGP मुस्तफा का बड़ा खुलासा: अमरिंदर के करीबी मंत्री ने SSP से 40 लाख लिए; रुपए लौटाओ वर्ना गृहमंत्री और विजिलेंस से शिकायत करूंगा

नवजोत सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार पूर्व DGP मुहम्मद मुस्तफा ने बड़ा खुलासा किया है। मुस्तफा ने कहा कि एक अफसर को जिले में SSP बनाने के बदले कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी मंत्री ने 40 लाख रुपए लिए। मुस्तफा ने कहा कि अमरिंदर तुरंत वो रुपए वापस लौटाने के लिए कहें। वह 72 घंटे इंतजार करेंगे। इसके बाद इसकी शिकायत पंजाब के गृह मंत्री और स्टेट विजिलेंस को कर देंगे।

मुस्तफा ने कहा कि एक SSP मीटिंग से आंसू लिए बाहर निकला। तब उसने बताया कि किस तरह अमरिंदर के करीबी मंत्री ने उसे जिले में लगाने के बदले रुपए लिए। यह रुपए मेरे रिश्तेदार की मौजूदगी में ऑफिशियल रेजिडेंस में दिए गए। इसके बाद SSP यह मामला लेकरDGP के पास गए लेकिन कुछ नहीं हुआ।

यह है अमरिंदर की पारदर्शी सरकार का उदाहरण
मुस्तफा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की साफ सुथरी और पारदर्शी सरकार का यह एक उदाहरण है। जिसके बारे में कैप्टन ने सोनिया गांधी को लिखे इस्तीफे में बताया था। मुस्तफा ने कहा कि वह कैप्टन से अपील करते हैं कि अपना प्रभाव इस्तेमाल कर रुपए को वापस लौटाएं। वह हाथ में एफिडेविट लेकर इंतजार करेंगे। अन्यथा आगे की कार्रवाई के लिए इसकी शिकायत कर देंगे।

मुस्तफा का ट्वीट

मुस्तफा का ट्वीट

अमरिंदर पर हमलावर मुस्तफा
मुहम्मद मुस्तफा लगातार अमरिंदर पर हमला कर रहे हैं। मुस्तफा को नजरअंदाज कर कैप्टन ने दिनकर गुप्ता को DGP बना दिया था। हालांकि मुस्तफा का कहना है कि उन्हें DGP न बनाना मुद्दा नहीं है लेकिन उनके खिलाफ साजिश रची गई। उनका नाम UPSC के पैनल में नहीं भेजा गया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *