पाकिस्तान में 140 रुपए चीनी फिर भी इमरान बोले- महंगाई नहीं, ट्विटर पर यूं हुई धुलाई
[ad_1]
पाकिस्तान की इमरान खान सरकार देशवासियों से झूठ बोलने से परहेज नहीं कर रही है। आसमान छू रही महंगाई के बावजूद इमरान खान देशवासियों को तसल्ली दे रहे हैं कि कोरोना प्रकोप के बावजूद जब पूरी दुनिया महंगाई से जूझ रही है, पाकिस्तान में हालात बेहतर हैं। इमरान खान के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है। लोग कह रहे हैं कि देश में लोग भूख से मर रहे हैं और इमरान खान देश की हालत बेहतर बता रहे हैं। आपकी पार्टी को वोट देना सबसे बड़ी बेवकूफी रही।
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अपने ही देशवासियों से ताबड़तोड़ झूठ बोल रहे हैं। इमरान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ”कोरोना की तमाम पाबंदियों के कारण जहां वैश्विक वस्तुओं की कीमतों में असाधारण वृद्धि ने दुनिया के अधिकांश देशों को प्रभावित किया है, वहीं पाकिस्तान ने इस चुनौती का अपेक्षाकृत अच्छी तरह से मुकाबला किया है।”
کوروناء کی بندشوں کےباعث جہاں عالمی سطح پراشیائے ضروریہ کی قیمتوں میں غیرمعمولی اضافےنے دنیاکےبیشتر ممالک کو اپنی لپیٹ میں لیکر بری طرح متاثرکیا وہاں پاکستان ماشاءاللہ (اشیائےضروریہ کی قیمتوں میں اضافے کے) اس چیلنج سےنسبتاً بہتر طور پر نبرد آزما ہوا۔https://t.co/KCKt8RipNs
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 7, 2021
हालांकि पीएम इमरान खान के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर उनकी खिल्ली उड़ाई जा रही है। लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। लोग पीएम इमरान खान को झूठा बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ”हम आपको और बर्दाश्त नहीं कर सकते। आपकी सरकार में देश चलाने की क्षमता नहीं है। मैंने अपने जीवन में अब तक की सबसे बेवकूफी भरी बात आपकी पार्टी को वोट देना था। कृपया जाए”
we can’t tolerate you further. your government have not ability to run a country. the most stupid thing i can ever made in my life was to give vote to your party. please leave https://t.co/uWzNVHgPz0
— Mehreen Liaqat (@liaqat_mehreen) November 7, 2021
वहीं एक यूजर ने लिखा है, “गरीब आदमी भूख से मर रहा है और आप कह रहे हैं कि देश बेहतर स्थिति में है।”
बता दें कि पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक देश में जरूरी वस्तुओं की कीमतों के दाम आसमान छू रहे हैं। देश के विभिन्न शहरों में चीनी 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रही है, जबकि पेट्रोल में 138.30 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है।
संबंधित खबरें
[ad_2]
Source link