पंजाब सरकार को झटका: एडवोकेट देयोल के समर्थन में एडिशनल AG मुकेश बेरी ने भी इस्तीफा दिया, बोले- वकीलों का अपमान न करे सरकार
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Additional AG Mukesh Berry Also Resigned In Support Of Advocate Deol, Said The Government Should Not Insult The Lawyers
चंडीगढ़4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एडवोकेट मुकेश बेरी।
पंजाब सरकार को बड़ा झटका लगा है। एडिशनल एडवोकेट जनरल मुकेश बेरी ने इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को ही सरकार ने एडवोकेट जनरल एपीएस देयोल को हटा दिया था। बेरी ने इस्तीफे में सरकार को कहा कि वो इस तरह वकीलों का अपमान न करें। बेरी ने एडवोकेट देयोल के समर्थन में इस्तीफा दिया है।
इस्तीफे में उन्होंने कहा कि उन्हें वकालत करते हुए 28 साल हाे चुके हैं। 27 साल उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में ड्यूटी निभाई। वह बार कौंसिल के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इस बारे में मुकेश बेरी ने कहा कि देयोल के साथ हुए रवैए से मुझे दुख हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार वकीलों को जलील कर रही है। इन हालातों में मैं काम नहीं कर सकता था।
एडवोकेट एपीएस देयोल
एडवोकेट देयोल टॉप क्रिमिनल लॉयर, सेवा न लेने वाले राज्य का हित नहीं चाहते
उन्होंने कहा कि एडवोकेट देयोल टॉप क्रिमिनल लॉयर हैं। अगर कोई उनकी सेवाएं नहीं लेना चाहता तो वो राज्य के हित नहीं चाहता। एडवोकेट बेरी ने कहा कि पहले दिल्ली से वकील आते थे लेकिन डेढ़ महीने से एडवोकेट देयोल यहीं से कर रहे थे।
एडिशनल एजी मुकेश बेरी का इस्तीफा
पहले एडवोकेट पटवालिया के साथ भी गलत किया
उन्होंने कहा कि इससे पहले डीएस पटवालिया को एडवोकेट जनरल नियुक्त कर दिया। उन्होंने बधाई भी ले ली लेकिन बाद में पता चला कि उन्हें नहीं लगाया गया है। रात को ही इस बारे में खबरें आने लगी। सरकार को इस तरह के फैसले नहीं लेने चाहिए।
रंधावा के दामाद को लेकर घमासान
बेरी के साथ एडिशनल एजी नियुक्त किए गए तरूणवीर लहल को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। तरूणवीर पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा के दामाद हैं। रंधावा के पास गृह मंत्रालय भी है। विरोधियों से लेकर कांग्रेसी विधायक फतेहजंग बाजवा ने भी उन पर निशाना साधा कि वह घर के गृह मंत्री बन गए हैं।
[ad_2]
Source link