पंजाब में स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर पर विवाद बढ़ा: हाईकोर्ट के वकील ने कहा – पूर्व CM बेअंत सिंह के कातिलों की पैरवी की, अमरिंदर के सलाहकार का तंज – सवाल बड़े और संकट गहरा हो रहा

पंजाब में स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर पर विवाद बढ़ा: हाईकोर्ट के वकील ने कहा – पूर्व CM बेअंत सिंह के कातिलों की पैरवी की, अमरिंदर के सलाहकार का तंज – सवाल बड़े और संकट गहरा हो रहा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • High Court Lawyer Said Defended The Slayer Of Former CM Beant Singh, The Taunt Of Amarinder’s Advisor The Question Is Getting Bigger And The Crisis Is Getting Deeper

जालंधर29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब में स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर पर विवाद बढ़ा: हाईकोर्ट के वकील ने कहा – पूर्व CM बेअंत सिंह के कातिलों की पैरवी की, अमरिंदर के सलाहकार का तंज – सवाल बड़े और संकट गहरा हो रहा

पंजाब सरकार के नए स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर आरएस बैंस।

पंजाब में नई बनी चरणजीत चन्नी सरकार की नियुक्तियों को लेकर झगड़ा थम नहीं रहा है। एडवोकेट जनरल के बाद स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर आरएस बैंस की नियुक्ति पर सवाल उठ गए हैं। हाईकोर्ट के ही वकील गुरविंदर संधू ने बैंस की नियुक्ति पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि एडवोकेट बैंस ने पूर्व सीएम बेअंत सिंह के कातिलों के कातिलों की पैरवी की थी। फिर उसी कांग्रेस ने उन्हें कैसे नियुक्त कर लिया।

वकील के आरोपों पर अब पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार रवीन ठुकराल ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सवाल बड़े और संकट गहरा हो रहा है। स्पष्ट तौर पर उन्होंने पंजाब में सरकार पर उठ रहे सवाल और कांग्रेस में चल रही कलह पर निशाना साधा है।

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट गुरविंदर संधू।

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट गुरविंदर संधू।

असमंजस में नजर आ रही सरकार : एडवोकेट संधू

एडवोकेट गुरविंदर संधू ने कहा कि 1992 से 97 के आतंकवाद के दौर में बेअंत सिंह मुख्यमंत्री रहे। इसी आतंकवाद को खत्म करते हुए बेअंत सिंह की हत्या कर दी गई। जिन लोगों ने बेअंत सिंह की हत्या की, उन आरोपियों का केस नवनियुक्त पब्लिक प्रोसिक्यूटर एडवोकेट आरएस बैंस ने लड़ा। एडवोकेट गुरविंदर ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को शहीद बताती है तो दूसरी तरफ बैंस की नियुक्ति करती है। कांग्रेस पार्टी और सरकार किसी असमंजस में नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने एपीएस देयोल को एडवोकेट जनरल लगा कर इतना भरोसा किया तो फिर नई नियुक्ति की जरूरत क्या थी।

कैप्टन भी कह चुके, कांग्रेस में अंदरुनी संकट

इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी शनिवार काे कांग्रेस पर हमला किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंदरुनी संकट का शिकार हो गई है। पंजाब कांग्रेस में मची कलह को हाईकमान के भेजे नेता सही ढंग से हैंडल नहीं कर सके। अब वो अपनी नाकामी छुपाने के लिए झूठ बोल रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *