पंजाब में सिक्योरिटी पर हाईलेवल मीटिंग आज: अमृतसर में बॉर्डर रेंज अफसरों से सुरक्षा पर मंथन करेंगे डिप्टी CM; ग्रेनेड अटैक के बाद अलर्ट सरकार

पंजाब में सिक्योरिटी पर हाईलेवल मीटिंग आज: अमृतसर में बॉर्डर रेंज अफसरों से सुरक्षा पर मंथन करेंगे डिप्टी CM; ग्रेनेड अटैक के बाद अलर्ट सरकार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • High Level Meeting On Security In Punjab Today, Deputy CM Will Brainstorm On Security With Border Range Officers In Amritsar; Alert Government After Grenade Attack

चंडीगढ़42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब में सिक्योरिटी पर हाईलेवल मीटिंग आज: अमृतसर में बॉर्डर रेंज अफसरों से सुरक्षा पर मंथन करेंगे डिप्टी CM; ग्रेनेड अटैक के बाद अलर्ट सरकार

डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा

पंजाब में गृह विभाग देख रहे डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा की पुलिस अफसरों से आज हाई लेवल मीटिंग होगी। इस हाई लेवल मीटिंग में बॉर्डर रेंज के अफसरों से सीमा पर सुरक्षा को लेकर मंथन होगा। यह मीटिंग सोमवार को पठानकोट आर्मी कैंट के गेट पर ग्रेनेड अटैक के बाद बुलाई गई है।

पंजाब में साढ़े 3 महीने बाद चुनाव हैं। ऐसे में लॉ एंड ऑर्डर भी सरकार की बड़ी चिंता है। इसलिए मीटिंग में लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े अफसर भी बुलाए गए हैं। डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि चुनाव के दौरान पंजाब में शांति और कानून व्यवस्था की चुनौती रहती है। इसलिए मीटिंग में हर तरह से सिक्योरिटी को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे।

पंजाब पुलिस ने आर्मी और BSF के साथ ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया।

पंजाब पुलिस ने आर्मी और BSF के साथ ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया।

पठानकोट ग्रेनेड अटैक के बाद सामने आई खामियां

पठानकोट में आर्मी कैंट के गेट पर ग्रेनेड अटैक के बाद पंजाब में सुरक्षा को लेकर कुछ खामियां सामने आई हैं। सूत्रों की मानें तो आर्मी कैंट पर ग्रेनेड फटने की घटना के एक घंटे बाद पुलिस पहुंची। इससे यह पता चला कि रात को पुलिस के अफसर ड्यूटी पर नहीं होते, जिसके तुरंत बाद डिप्टी सीएम ने आदेश किए कि रात को एक तिहाई अफसर फील्ड में रहें। वह खुद वीडियो कॉल कर रोस्टर के हिसाब से अफसरों की लोकेशन की जांच करेंगे।

नहीं मिले संदिग्ध, आतंकी हमला मान जांच कर रही पुलिस

पठानकोट आर्मी कैंट पर ग्रेनेड अटैक के साथ ही पुलिस को बमियाल में 2 संदिग्ध दिखने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने आर्मी और BSF ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें ड्रोन का भी इस्तेमाल हुआ। लेकिन संदिग्धों का पता नहीं चला। यह गांव पाकिस्तान बॉर्डर से सिर्फ डेढ़ किमी की दूरी पर है। पठानकोट ग्रेनेड अटैक को पुलिस आतंकी हमला मानकर ही चल रही है। पुलिस को धोबड़ा से एक अलग-अलग नंबर वाली कार भी मिली थी। जो बाद में चोरी की निकली, हालांकि पुलिस ग्रेनेड अटैक में उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *