पंजाब में महंगे पेट्रोल-डीजल पर सियासत: केंद्र के फैसले के बाद अकाली दल ने सीएम चन्नी को घेरा; सुखबीर बोले- 10 रुपए रेट घटाए सरकार

पंजाब में महंगे पेट्रोल-डीजल पर सियासत: केंद्र के फैसले के बाद अकाली दल ने सीएम चन्नी को घेरा; सुखबीर बोले- 10 रुपए रेट घटाए सरकार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Politics On Expensive Petrol And Diesel In Punjab, After The Decision Of The Center, Akali Dal Surrounded CM Channi; Sukhbir Said – Government Reduced The Rate By Rs 10

चंडीगढ़33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब में महंगे पेट्रोल-डीजल पर सियासत: केंद्र के फैसले के बाद अकाली दल ने सीएम चन्नी को घेरा; सुखबीर बोले- 10 रुपए रेट घटाए सरकार

सुखबीर बादल ने जल्द रेट घटाने की मांग की है।

केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद पंजाब में भी इस पर सियासत शुरू हो गई है। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने सीधे CM चरणजीत चन्नी को घेर लिया। उन्होंने कहा कि तेल की महंगी कीमतों से पंजाबियों की जेब पर बहुत असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से सीख लेते हुए सीएम तुरंत पंजाब में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाए और इसे 10 रुपए सस्ता करे।

सुखबीर बादल ने केंद्र की कटौती को भी देरी से लिया अधूरा फैसला बताया। उन्होंने कहा कि लोगों को महंगे रेट से बहुत परेशानी उठानी पड़ी है। अब पंजाब मांग कर रहा है कि रेट तुरंत घटाए जाएं।

सरकार की थी प्लानिंग, अब साधी चुप्पी

सूत्रों की मानें तो चुनाव नजदीक देख पंजाब की चन्नी सरकार पेट्रोल-डीजल के रेट घटाने की तैयारी में थी। इसको लेकर चर्चा भी हो रही थी। हालांकि उससे पहले ही केंद्र ने टैक्स घटाकर उनका दांव फेल कर दिया। केंद्र के अचानक इस फैसले पर अब सीएम चन्नी से लेकर कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने भी चुप्पी साध रखी है।

चन्नी सरकार पंजाब चुनाव के चलते कटौती करने वाली थी लेकिन केंद्र ने दांव फेल कर दिया

चन्नी सरकार पंजाब चुनाव के चलते कटौती करने वाली थी लेकिन केंद्र ने दांव फेल कर दिया

जल्द फैसला ले सरकार : चीमा

अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत चीमा ने कहा कि पंजाब में बहुत ज्यादा वैट लिया जा रहा है। केंद्र के फैसले के बाद राज्य सरकार रेट घटाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को तो पहले ही यह फैसला ले लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पंजाबियों का हक है कि उन्हें सस्ता तेल मिले।

कांग्रेस सरकार पंजाब में तुरंत रेट घटाए : जोशी

पंजाब भाजपा नेता विनीत जोशी ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में भी पेट्रोल-डीजल के रेट घटा दिए गए हैं। पंजाब की कांग्रेस सरकार भी तुरंत रेट घटाए ताकि लोगों को और राहत मिल सके।

घटाएंगे रेट, क्रेडिट लेने के लिए बयानबाजी कर रहे विरोधी : कांग्रेस MLA

कांग्रेस विधायक नवतेज चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार ने बहुत देरी से यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि सीएम चरणजीत चन्नी जरूर इस बारे में फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने रेट कम करने हैं। विरोधी सिर्फ क्रेडिट के लिए बयानबाजी कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *