पंजाब में फिर पवित्र ग्रंथ की बेअदबी: कपूरथला गुरुद्वारे में निशान साहिब से छेड़छाड़; गांव वालों ने बेरहमी से पीटा, बोले- पुलिस को नहीं सौंपेंगे

पंजाब में फिर पवित्र ग्रंथ की बेअदबी: कपूरथला गुरुद्वारे में निशान साहिब से छेड़छाड़; गांव वालों ने बेरहमी से पीटा, बोले- पुलिस को नहीं सौंपेंगे

[ad_1]

चंडीगढ़एक घंटा पहले

अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब में बेअदबी का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि पंजाब में एक और बेअदबी की घटना हो गई। कपूरथला जिले के निजामपुर गांव के गुरुद्वारे में एक शख्स ने निशान साहिब की बेअदबी की। ग्रामीणों ने बेअदबी करने वाले को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया।

वीडियो बनाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि उनके बगल में पुलिस चौकी है, लेकिन वे इसे पुलिस को नहीं सौंपेंगे। इसे अपनी कस्टडी में रखेंगे। उन्होंने सिख संगठनों को बुलाया है। वही इसका फैसला करेंगे।

मारपीट के बाद यह युवक कहां गया? अभी इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने भी उसे हिरासत में लेने की पुष्टि नहीं की है।

भागने की कोशिश की, लेकिन 2 घंटे की मेहनत से पकड़ा
गांव वालों ने कहा कि कपूरथला रोड पर निजामपुर मोड़ गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की कोशिश हुई है। सुबह करीब 4 बजे गांव के लोग नितनेम करने के लिए उठे। उस वक्त यह व्यक्ति निशान साहिब की बेअदबी कर रहा था। जब वे पहुंचे तो आरोपी ने भागने की कोशिश की, उसे 2 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया।

युवक को पीटते ग्रामीण।

युवक को पीटते ग्रामीण।

गुरुद्वारा प्रबंधकों के मुताबिक, जब यह युवक गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुआ तो अचानक लाइट चली गई, जिसके बाद आरोपी वहीं छिप गया। लाइट आई तो गुरुद्वारा प्रबंधकों की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने पकड़ने की कोशिश की तो वह भाग निकला। हालांकि उसे बाद में पकड़ लिया गया।

युवक को डंडे से पीटता ग्रामीण।

युवक को डंडे से पीटता ग्रामीण।

दिल्ली से आने का दावा, कुछ ID कार्ड भी मिले
ग्रामीणों ने कहा कि यह युवक दिल्ली से आया है। पूछताछ में युवक ने ही उन्हें बताया कि उसे पैसे देकर बेअदबी करने के लिए भेजा गया है। इसके अलावा वह अपने बारे में कुछ और नहीं बता रहा है। वह अपना नाम भी नहीं बता रहा है। उसके गले में कुछ आईडी कार्ड जरूर मिले हैं। जरूर यह कोई साजिश रची गई है। ग्रामीणों ने बार-बार युवक को सिख परंपरा के मुताबिक सजा देने की बात कही।

मामले की जानकारी देता ग्रामीण।

मामले की जानकारी देता ग्रामीण।

SGPC को सूचना दी : गुरुद्वारा प्रबंधक
गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा अमरजीत सिंह ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को इस बारे में अमृतसर में सूचित कर दिया गया है। जल्द ही उनकी टीम गांव में पहुंच रही है।

शनिवार शाम अमृतसर स्थित दरबार साहिब में हुई थी बेअदबी, भीड़ ने मार डाला आरोपी
अमृतसर स्थित सिख धर्म के सर्वोच्च धार्मिक स्थान श्री दरबार साहिब में एक युवक ने बेअदबी की कोशिश की थी। युवक श्रद्धालु बनकर अंदर घुसा। जब वह श्री गुरू ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेकने पहुंचा तो अचानक जंगला फांदकर मुख्य स्थल पर जा घुसा। उसने वहां रखी श्री साहिब उठा ली। हालांकि वहां मौजूदा कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई गई।

भीड़ ने युवक की पीटकर हत्या कर दी थी

भीड़ ने युवक की पीटकर हत्या कर दी थी

जिसमें उसकी मौत हो गई। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन वह उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। पुलिस ने उसकी शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे के लिए सुरक्षित रख लिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने युवक पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं, दरबार साहिब के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश:पंजाब में पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट; चुनाव से पहले लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है

स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी:मारे गए युवक का आज नहीं होगा पोस्टमार्टम, पहचान के लिए 72 घंटे रखा जाएगा सिविल अस्पताल में

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022:6 साल बाद बेअदबी फिर राजनीति के केंद्र में; 2017 में अकाली-BJP गठजोड़ को मिली थी शर्मनाक हार

बेअदबी के बाद सामान्य होते हालात:स्वर्ण मंदिर में पूरी आस्था के साथ नतमस्तक होने पहुंचे रहे श्रद्धालु, आज शुरु होगा श्री अखंड साहिब पाठ

बेअदबी पर 2 महीने में हत्या की दूसरी घटना:सिंघु बॉर्डर के बाद गोल्डन टेंपल में भी ON THE SPOT फैसले से व्यवस्था पर सवाल

स्वर्ण मंदिर में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी:अमित शाह बोले- पूरी मदद करेंगे; इंग्लैंड की पहली सिख महिला MP प्रीत गिल ने घटना को भयानक बताया

बेअदबी पर कानूनी कार्रवाई में देरी:कानून हाथ में ले रहे लोग; पूर्व पुलिस अफसर का दावा- अब तक बेअदबी की 100 घटनाएं, 4 हत्याएं

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *