पंजाब में गरमाया ‘कैश फॉर पोस्टिंग’ मामला: AAP ने हाईकोर्ट की निगरानी में हाई लेवल इन्क्वॉयरी की मांग की; मंत्रियों के बीच हुई थी भिड़ंत

पंजाब में गरमाया ‘कैश फॉर पोस्टिंग’ मामला: AAP ने हाईकोर्ट की निगरानी में हाई लेवल इन्क्वॉयरी की मांग की; मंत्रियों के बीच हुई थी भिड़ंत

[ad_1]

चंडीगढ़5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब में गरमाया ‘कैश फॉर पोस्टिंग’ मामला: AAP ने हाईकोर्ट की निगरानी में हाई लेवल इन्क्वॉयरी की मांग की; मंत्रियों के बीच हुई थी भिड़ंत

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हरपाल चीमा

पंजाब में SSP और DSP की पोस्टिंग पैसे लेकर करने के आरोपों में आम आदमी पार्टी (AAP) भी कूद गई है। आप ने गवर्नर बीएल पुरोहित को पत्र भेजकर मांग की कि इसकी हाई लेवल इन्क्वायरी करवाई जाए। जिसकी निगरानी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट करे। टेक्निकल एजुकेशन मंत्री राणा गुरजीत ने कैबिनेट मीटिंग के बाद कथित तौर पर यह आरोप लगाए थे। जिसके बाद गृह विभाग देख रहे डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा से उनकी भिड़ंत हो गई थी।

पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल चीमा ने कहा कि गंभीर आरोपों की निष्पक्ष जांच न हुई तो इसके भयानक नतीजे सामने आ सकते हैं। पंजाब कई दशक तक काले दौर को झेल चुका है। रुपए लेकर पोस्टिंग के मामले की काली भेड़ों और उनके राजनीतिक सरपरस्तों को तुरंत बेनकाब किया जाना चाहिए।

माफिया राज कंट्रोल करने के लिए सत्ताधारियों में चल रही जंग

हरपाल चीमा ने कहा कि जांच की शुरुआत मंत्री राणा गुरजीत से की जाए। आप का मानना है कि माफिया राज को कंट्रोल करने के लिए सत्ताधारियों में चल रही जंग की वजह से यह मामला बाहर आया। हैरानी की बात है कि 4-5 दिन बीतने के बाद भी सीएम चरणजीत चन्नी, गृह मंत्री सुखजिंदर रंधावा और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने चुप्पी धारण कर रखी है। पंजाब में माफिया राज को चालू रखने के लिए अफसरों की बदली और तैनाती में बड़े स्तर पर रिश्वतखोरी और सियासी दखलअंदाजी हो रही है।

विधानसभा में विपक्षी दल के नेता हरपाल चीमा का राज्यपाल को लिखा पत्र …

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *