पंजाब में खड़ा हुआ नया विवाद: ऑफिशियल बैठक में मौजूद रहा मुख्यमंत्री चन्नी का बेटा, मीटिंग में कार्यकारी DGP के साथ पुलिस अफसर भी थे शामिल

पंजाब में खड़ा हुआ नया विवाद: ऑफिशियल बैठक में मौजूद रहा मुख्यमंत्री चन्नी का बेटा, मीटिंग में कार्यकारी DGP के साथ पुलिस अफसर भी थे शामिल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • New Controversy Arose In Punjab, Chief Minister Channi’s Son Was Present In The Official Meeting; Police Officers Were Also Involved With The Acting DGP

जालंधर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब में खड़ा हुआ नया विवाद: ऑफिशियल बैठक में मौजूद रहा मुख्यमंत्री चन्नी का बेटा, मीटिंग में कार्यकारी DGP के साथ पुलिस अफसर भी थे शामिल

मुख्यमंत्री चन्नी की मीटिंग में पिछली पंक्ति में बैठा उनका बेटा रिदमजीत सिंह।

पंजाब में नई सरकार को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ऑफिशियल मीटिंग में उनका बेटा रिदमजीत भी बैठा रहा। CM चन्नी पंजाब के कार्यकारी डीजीपी और अन्य पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे थे। जिसमें कुछ मंत्री भी शामिल थे। विवाद तब हुआ, जब इसकी फोटो बाहर आई। खास बात यह है कि यह फोटो पंजाब के सूचना और लोक संपर्क विभाग ने जारी की थी। जिसमें सीएम के बेटे अफसरों के पीछे दूसरी लाइन में बैठे हैं।

गुरुवार को हुई इस बैठक में कार्यकारी डीजीपी इकबालप्रीत सहोता के अलावा एडीजीपी स्तर के अफसरों के साथ कैबिनेट मंत्री परगट सिंह, गुरकीरत कोटली भी मौजूद थे। यह मीटिंग लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बताई जा रही है।

भाजपा ने जताई आपत्ति
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसको लेकर सरकार पर हमला बोला है। पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी 3 टाइम के विधायक हैं। इसके बाद कैबिनेट मंत्री भी रहे। अब CM बन चुके हैं। वह सरकार के नियमों के प्रति भली-भांति परिचित हाेंगे। यह उनकी पद और गोपनीयता की शपथ के उलट है। उन्होंने कहा कि यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि नियम जानते हुए भी सीनियर अफसरों ने सीएम के बेटे को मीटिंग में बैठने की मंजूरी दी।

सीएम चन्नी की मीटिंग में मौजूद पुलिस अफसर और उनके पीछे बैठे रिदमजीत सिंह।

सीएम चन्नी की मीटिंग में मौजूद पुलिस अफसर और उनके पीछे बैठे रिदमजीत सिंह।

एक्सपर्ट्स बोले- यह ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट का उल्लंघन
इस मामले में एक्सपर्ट्स का कहना है कि चाहे कोई सीएम का रिश्तेदार ही हो, राज्य सरकार की ऑफिशियल मीटिंग में नहीं बैठ सकते। उन्होंने हैरानी जताई कि इतने महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि ऐसी मीटिंग में किसी भी प्राइवेट व्यक्ति का बैठना राज्य सरकार के हितों के खिलाफ है। उन्होंने इसे ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट का भी उल्लंघन करार दिया।

सरकार ने नहीं दी सफाई, अफसर बोले- रिश्तेदार मिलने आते हैं
सरकार की तरफ से इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक सफाई नहीं दी गई है। हालांकि सीएम ऑफिस के अफसरों के मुताबिक सीएम चन्नी देर रात तक ऑफिस में काम करते रहते हैं। इसलिए उनके परिजनों को भी इंतजार करना पड़ता है। इसी वजह से वो ऑफिस में बैठ जाते हैं। हालांकि ऑफिशियल मीटिंग में बैठने को लेकर कोई कुछ नहीं कह रहा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *