पंजाब में क्राइम से खाकी पर सवाल: धमाका करने वाला पूर्व हेड कांस्टेबल; कपूरथला में लिंचिंग वाला भी रहा पुलिस कैट, DGP बोले- बैड एलिमेंट्स

पंजाब में क्राइम से खाकी पर सवाल: धमाका करने वाला पूर्व हेड कांस्टेबल; कपूरथला में लिंचिंग वाला भी रहा पुलिस कैट, DGP बोले- बैड एलिमेंट्स

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Punjab Ludhiana Bomb Blast And Kapurthala Lynching; Punjab Police Personal Involvement In Both Cases

चंडीगढ़एक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब में क्राइम से खाकी पर सवाल: धमाका करने वाला पूर्व हेड कांस्टेबल; कपूरथला में लिंचिंग वाला भी रहा पुलिस कैट, DGP बोले- बैड एलिमेंट्स

लुधियाना में बम धमाके के बाद जांच करती पुलिस।

लुधियाना बम धमाके और कपूरथला लिंचिंग के बाद पंजाब पुलिस पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। लुधियाना कोर्ट कॉप्लेक्स में बम धमाका करने वाला पुलिस का ही हेड कांस्टेबल निकला। वहीं, जिसने कपूरथला में बेअदबी का आरोप लगा युवक की लिंचिंग करवाई, उसके भी पुलिस के करीबी होने का शक है।

लिंचिंग करने वाले गुरुद्वारा निजामपुर मोड़ के केयरटेकर अमरजीत सिंह पर आरोप है कि वह पुलिस का कैट रहा है। वहीं, घटना के दौरान वह पुलिस कमिश्नर स्तर के अफसर के रेगुलर संपर्क में रहा। हालांकि इस बारे में DGP सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय ने कहा कि बैड एलिमेंट्स (बुरे तत्व) हैं लेकिन जो भी क्राइम में शामिल होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

कपूरथला लिंचिंग में मारा गया युवक

कपूरथला लिंचिंग में मारा गया युवक

नशे के साथ पकड़े जाने पर बर्खास्त हुआ था कांस्टेबल

पंजाब पुलिस के जिस हेड कांस्टेबल गगनदीप सिंह ने लुधियाना में धमाका किया, उसे 2019 में 385 ग्राम हेरोइन समेत पकड़ा गया था। उस वक्त वह पुलिस थाने में मुंशी था। इस घटना के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया। जिसके बाद 2 साल उसने जेल में काटे। हालांकि वहां सुधरने के बजाय वह ड्रग माफिया और आंतकियों के संपर्क में चला गया। जिसके बाद उसने धमाके को अंजाम दे डाला।

कपूरथला आरोपी रहा कैट

कपूरथला में जिस आरोपी अमरजीत सिंह को कत्ल के केस में पकड़ा गया, वह पुलिस का कैट यानी मुखबिर रह चुका है। यह भी सामने आया कि लिंचिंग के दौरान वह लगातार एक पुलिस अफसर से बात करता रहा। हालांकि अब ऐसे अफसरों को बेनकाब करने से पंजाब पुलिस पीछे हट रही है। अमरजीत का करीबी रिश्तेदार भी पंजाब पुलिस में तैनात होने की बात सामने आ रही है।

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय

कोई भी कानून से ऊपर नहीं : DGP

DGP सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय ने कहा कि जैसे ही हेड कांस्टेबल नशे के साथ पकड़ा गया, हमने उसे डिसमिस कर दिया। निजामपुर केस में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। जो गलत करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *