पंजाब में कोरोना के 333 एक्टिव मरीज: मोहाली, फिरोजपुर और होशियारपुर में बिगड़ रहे हालात; लुधियाना में भी बढ़ी चिंता, आज तक 16625 की मौत

पंजाब में कोरोना के 333 एक्टिव मरीज: मोहाली, फिरोजपुर और होशियारपुर में बिगड़ रहे हालात; लुधियाना में भी बढ़ी चिंता, आज तक 16625 की मौत

[ad_1]

चंडीगढ़19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब में कोरोना के 333 एक्टिव मरीज: मोहाली, फिरोजपुर और होशियारपुर में बिगड़ रहे हालात; लुधियाना में भी बढ़ी चिंता, आज तक 16625 की मौत

पंजाब में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई केस नहीं, लेकिन कोरोना के 333 एक्टिव मरीज हैं। गुरुवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, मोहाली, होशियारपुर और फिरोजपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। मोहाली में 54, फिरोजपुर में 44 और होशियारपुर में 39 एक्टिव केस हैं। वहीं लुधियाना में भी कोरोना के 32 एक्टिव केस हैं। मोगा में गुरुवार कोई एक्टिव केस नहीं था। वहीं फाजिल्का और मानसा में एक-एक कोरोना केस है। फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, मानसा, संगरूर और मुक्तसर में कोरोना से राहत है। यहां पर 1 से 4 एक्टिव केस हैं।

पढ़िए अन्य जिलों की स्थिति

जालंधर में कोरोना के 18 एक्टिव केस हैं। वहीं पटियाला में 21, बठिंडा में 19, गुरदासपुर में 8, पठानकोट में 24, कपूरथला में 19, रोपड़ में 10, एसबीएस नगर में 6, तरनतारन में 13 और बरनाला में 7 एक्टिव केस हैं।

जालंधर-मोहाली में कंटनमेंट जोन, लुधियाना-अमृतसर में माइक्रो कंटेनमेंट जोन

पंजाब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जालंधर में जालंधर कुंज को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जहां 194 लोगों की आबादी को इसमें रखा गया है। वहीं मोहाली में डीएवी स्कूल डेरा बस्सी और एक अन्य इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। लुधियाना में मॉडल ग्राम, सराभा नगर, गुरदेव नगर, किंग एनक्लेव अमन नगर और सुधार के गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। अमृतसर में पंज पीर माल मंडी और जालंधर में दुर्गा कॉलोनी को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

पंजाब में जिले के हिसाब से कोरोना मरीजों की अब तक की स्थिति

पंजाब में अब तक 16,625 लोग तोड़ चुके दम
पंजाब में अब तक कोरोना से 16 हजार 625 लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं अब तक 6 लाख 3 हजार 853 मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिनमें से 5 लाख 86 हजार 895 लोग ठीक हो चुके हैं। मौजूदा वक्त में 29 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर हैं, जिनमें 27 ऑक्सीजन, 7 ICU और 1 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *