पंजाब में आज ‘नो चालान डे’: देश के पहले PM नेहरू के जन्मदिन पर फैसला; ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वड़िंग बोले- लोगों को जागरूक करेंगे
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- ‘No Challan Day’ In Punjab Today, Decision On The Birthday Of The Country’s First PM Nehru; Transport Minister Raja Warring Said Will Make People Aware
चंडीगढ़8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वड़िंग।
पंजाब में आज नो चालान डे रहेगा। कहीं भी पुलिस या ट्रांसपोर्ट विभाग लोगों के चालान नहीं काटेगा। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर यह पहल की गई है। ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने इसकी पुष्टि की।
उन्होंने कहा कि आज के दिन अफसर और यूथ कांग्रेस के वर्कर लोगों को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक करेंगे।लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने विरोधी पार्टियों के नेताओं और वर्करों से भी अपील की कि वो भी लोगों को जागरूक करें। ताकि रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौतों को रोका या कम किया जा सके।
जालंधर के बीएमसी चौक पर रोड सेफ्टी कार्यक्रम होगा
जालंधर में पहुंचेंगे मंत्री वड़िंग
ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वड़िंग रविवार को जालंधर पहुंचेंगे। यहां बीएमसी चौक पर वह रोड सेफ्टी कैंपेन की शुरूआत करेंगे। पंजाब में एक साथ 100 से ज्यादा जगहों पर यह कार्यक्रम करवाया जा रहा है। जालंधर में शुरूआत कर इसे पूरे पंजाब में लागू किया जाएगा।
पंजाब में हर साल 4 हजार से ज्यादा मौतें
सड़क हादसों के लिहाज से पंजाब में चिंताजनक मौतें हो रही हैं। सड़क हादसों में रोजाना औसतन 13 लोगों की मौत हो जाती है। पंजाब रोड एक्सीडेंट्स एंड ट्रैफिक रिसर्च रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ था। जिसमें बताया गया कि 2018 में 4,725 लोगों सड़क हादसों में मौत हुई थी। साल दर साल यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।
[ad_2]
Source link