पंजाब को आज मिलेगा नया AG: एडवोकेट अनमोल रतन सिद्धू का नाम फिर चर्चा में; कल हाईकोर्ट में ड्रग्स केस की सुनवाई

पंजाब को आज मिलेगा नया AG: एडवोकेट अनमोल रतन सिद्धू का नाम फिर चर्चा में; कल हाईकोर्ट में ड्रग्स केस की सुनवाई

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Punjab Will Get New AG Today, Advocate Anmol Ratan Sidhu’s Name In Discussion Again; Drugs Case Hearing Tomorrow In High Court

चंडीगढ़34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब को आज मिलेगा नया AG: एडवोकेट अनमोल रतन सिद्धू का नाम फिर चर्चा में; कल हाईकोर्ट में ड्रग्स केस की सुनवाई

एडवोकेट अनमोल रतन सिद्धू

पंजाब को आज नया एडवोकेट जनरल मिलेगा। जिसके लिए सीनियर एडवोकेट अनमोल रतन सिद्धू का नाम फिर चर्चा में है। कल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बहुचर्चित ड्रग्स केस की सुनवाई है। ऐसे में यह नियुक्ति आज ही होनी संभव है। सिद्धू के अलावा एडवोकेट संजय कौशल और अनु चतरथ का नाम भी सामने आ रहा है।

एडवोकेट अनमोल सिद्धू का दावा इसलिए मजबूत माना जा रहा है, क्योंकि वह पहले भी रेस में थे। हालांकि उनकी जगह एपीएस देयोल AG बन गए थे। एडवोकेट सिद्धू मंगलवार को ही पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू और पंजाब इंचार्ज हरीश चौधरी को भी मिल चुके हैं।

सिद्धू के विरोध के बाद CM चन्नी को एडवोकेट देयोल को एजी पद से हटाना पड़ा

सिद्धू के विरोध के बाद CM चन्नी को एडवोकेट देयोल को एजी पद से हटाना पड़ा

सिद्धू के विरोध से हटे देयोल, इस बार पहले सहमति ली जाएगी

पंजाब में चरणजीत चन्नी के CM बनते ही एडवोकेट जनरल के लिए मंथन शुरू हुआ था। कैप्टन अमरिंदर सिंह को बेअदबी और ड्रग्स केस के बहाने हटाया गया था। इसी वजह से सिद्धू एडवोकेट डीएस पटवालिया की नियुक्ति चाहते थे। हालांकि सीएम चन्नी ने एडवोकेट एपीएस देयोल को नियुक्त कर दिया। सिद्धू ने उनका विरोध कर इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद देयोल को हटा दिया गया। इस बार नया AG नियुक्त करने से पहले सिद्धू की सहमति ली जाएगी।

कैबिनेट ने सीएम चन्नी को दिए अधिकार

एडवोकेट एपीएस देयोल ने 9 नवंबर को AG पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया। मंगलवार शाम को हुई कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों ने सीएम चन्नी को नए एजी चुनने के अधिकार दे दिए हैं। जिसके बाद नए नामों की सूची बना मंथन किया जा रहा है। हालांकि इस पर आज ही फैसला आना तय है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *