पंजाब के CM चन्नी ने फिर चौंकाया: ​​​​​​​मोरिंडा में बच्चों को हेलीकॉप्टर में घुमाया; बोले- बचपन में उड़नखटोले में उड़ने की ख्वाहिश थी, आज इनका सपना साकार किया

पंजाब के CM चन्नी ने फिर चौंकाया: ​​​​​​​मोरिंडा में बच्चों को हेलीकॉप्टर में घुमाया; बोले- बचपन में उड़नखटोले में उड़ने की ख्वाहिश थी, आज इनका सपना साकार किया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • ​Children Were Flown In Helicopters In Morinda; Said I Had A Desire To Fly In A Flying Kite In Childhood, Today His Dream Has Come True

चंडीगढ़3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब के CM चन्नी ने फिर चौंकाया: ​​​​​​​मोरिंडा में बच्चों को हेलीकॉप्टर में घुमाया; बोले- बचपन में उड़नखटोले में उड़ने की ख्वाहिश थी, आज इनका सपना साकार किया

हेलीकॉप्टर में बैठे बच्चों के साथ सेल्फी लेते CM चरणजीत चन्नी।

पंजाब के CM चरणजीत चन्नी का एक और अंदाज सामने आया है। उन्होंने मोरिंडा में कुछ बच्चों को हेलीकॉप्टर में घुमाया। इसके बाद सीएम ने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने कहा कि जब मैं छोटा था तो सोचता था कि कभी हमें भी आसमान में उड़ते उड़नखटोले में उड़ने का मौका मिलेगा।

आज जब बच्चों को देखा तो यह याद आ गया। रविवार को रोजाना कामकाज के दौरान मोरिंडा गया तो यह बच्चे हेलिकॉप्टर के नजदीक घूम रहे थे। इसलिए मैंने भी सोचा कि अपने बचपन की याद को ताजा करते हुए कुछ बच्चों को हेलिकॉप्टर में घुमाऊं। इसके बाद गांव के बच्चों को हेलिकॉप्टर में बैठाकर उनके आसमान छूने के सपने को साकार किया।

मोरिंडा पहुंचे CM चरणजीत चन्नी

मोरिंडा पहुंचे CM चरणजीत चन्नी

उन्होंने कहा कि इन बच्चों से बातचीत कर उन्हें महसूस हुआ कि पंजाब में काबिलियत की कमी नहीं है। बस इन बच्चों को सही मार्गदर्शन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चे पंजाब और देश का भविष्य हैं। उनके सपनों को पंख देना मेरे जीवन का मकसद है। उन्होंने बच्चों से वादा किया कि उनके बेहतर भविष्य के लिए हरसंभव कोशिश करूंगा।

हेलीकॉप्टर में बच्चों के साथ CM चन्नी

हेलीकॉप्टर में बच्चों के साथ CM चन्नी

पहले भी चौंकाते रहे CM चन्नी

CM चरणजीत चन्नी पहले भी इसी तरह से चौंकाते रहे हैं। एक बार वह कपूरथला स्थित पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (PTU) में गए तो वहां अचानक स्टेज पर जाकर भंगड़ा करने लगे। इसके बाद वह अचानक हॉकी के गोलकीपर बने नजर आए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *