पंजाब की चन्नी सरकार को बड़ा झटका: सिद्धू की जिद के बाद एडवोकेट डीएस पटवालिया ही बने पंजाब के नए एडवोकेट जनरल

पंजाब की चन्नी सरकार को बड़ा झटका: सिद्धू की जिद के बाद एडवोकेट डीएस पटवालिया ही बने पंजाब के नए एडवोकेट जनरल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Big Blow To Channi Government Of Punjab, After Sidhu’s Insistence, Only Advocate Patwalia Became The New Advocate General Of Punjab

चंडीगढ़29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब की चन्नी सरकार को बड़ा झटका: सिद्धू की जिद के बाद एडवोकेट डीएस पटवालिया ही बने पंजाब के नए एडवोकेट जनरल

पंजाब के नए AG एडवोकेट डीएस पटवालिया

पंजाब में सीएम चरणजीत चन्नी की सरकार को बड़ा झटका लगा है। पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू की जिद के बाद सीनियर एडवोकेट डीएस पटवालिया को पंजाब का नया एडवोकेट जनरल लगा दिया है। शुक्रवार को पंजाब सरकार ने यह नियुक्ति कर दी।

एडवोकेट पटवालिया पंजाब के AG के लिए सिद्धू की पहली पसंद थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम कुर्सी से हटने के बाद उन्हें ही नियुक्त किया जा रहा था। इसके लिए उन्हें बधाई तक मिल गई थी। हालांकि अचानक चन्नी सरकार ने एडवोकेट एपीएस देयोल को एजी बना दिया। इसके बाद सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया था।

एडवोकेट देयोल की नियुक्ति को लेकर सिद्धू और सीएम चन्नी आमने-सामने हो गए थे

एडवोकेट देयोल की नियुक्ति को लेकर सिद्धू और सीएम चन्नी आमने-सामने हो गए थे

देयोल के खिलाफ सिद्धू ने खोला था मोर्चा

इससे पहले पटवालिया की जगह देयोल को एजी बनाने पर नवजोत सिद्धू ने मोर्चा खोल दिया। सिद्धू का विरोध था कि एडवोकेट देयोल गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के बाद हुए गोलीकांड के आरोपियों के वकील थे। सिद्धू का कहना था कि जिन एडवोकेट देयोल ने प्रमुख आरोपी पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को ब्लैंकेट बेल दिलाई। हाईकोर्ट में पंजाब सरकार को कोसा, उन्हें एजी लगाना उचित नहीं है।

एडवोकेट पटवालिया का नियुक्ति पत्र

एडवोकेट पटवालिया का नियुक्ति पत्र

सरकार को दोबारा सिद्धू के आगे झुकना पड़ा

सिद्धू के विरोध और पंजाब कांग्रेस चीफ की कुर्सी से इस्तीफे के बाद सरकार को झुकना पड़ा। कांग्रेस हाईकमान के दबाव में एडवोकेट एपीएस देयोल से इस्तीफा ले लिया गया। इसके बाद सरकार किसी दूसरे को नियुक्त करना चाहती थी लेकिन सिद्धू पटवालिया के अलावा किसी दूसरे नाम पर राजी नहीं हुए। इसके बाद सरकार को पहले एडवोकेट देयोल को हटाने और अब एडवोकेट पटवालिया की नियुक्ति को लेकर झुकना ही पड़ा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *