पंजाब कांग्रेस में बढ़ा घमासान: पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने चन्नी को बताया ‘कंप्रोमाइज्ड CM’; पूछा- पंजाब में किसकी सरकार चल रही है

पंजाब कांग्रेस में बढ़ा घमासान: पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने चन्नी को बताया ‘कंप्रोमाइज्ड CM’; पूछा- पंजाब में किसकी सरकार चल रही है

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Ruckus In Punjab Congress, Former President Sunil Jakhar Told Channi To Be Compromised CM; Asked By The Way, Whose Government Is Running In Punjab

चंडीगढ़29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब कांग्रेस में बढ़ा घमासान: पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने चन्नी को बताया ‘कंप्रोमाइज्ड CM’; पूछा- पंजाब में किसकी सरकार चल रही है

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़।

नवजोत सिद्धू की जिद पर एडवोकेट जनरल को हटाने के बाद कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया है। सांसद मनीष तिवारी के बाद पंजाब कांग्रेस के पूर्व चीफ सुनील जाखड़ ने भी मोर्चा खोल दिया है। सुनील जाखड़ ने कहा कि कथित कंप्रोमाइज्ड अफसर को हटाने के बाद असली कंप्रोमाइज्ड सीएम का चेहरा बेनकाब हो गया।

सुनील जाखड़ ने सीधे पूछा कि पंजाब में किसकी सरकार चल रही है। जाखड़ के इस हमले को सीधे तौर पर अब नवजोत सिद्धू और चरणजीत चन्नी से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है कि जाखड़ ने सिद्धू-चन्नी की जोड़ी पर कमेंट किया हो। उन्होंने केदारनाथ जाने पर सिद्धू और चन्नी को राजनीतिक तीर्थयात्री बता दिया था। अब सीधे तौर पर जाखड़ ने सिद्धू के दबदबे को देख सीएम चन्नी की कमजोरी पर निशाना साधा है।

सुनील जाखड़ का ट्वीट।

सुनील जाखड़ का ट्वीट।

जाखड़ को हटा सिद्धू को बनाया था प्रधान

पंजाब में सुनील जाखड़ को हटाकर ही सिद्धू को कांग्रेस प्रधान बनाया गया था। उस वक्त जाखड़ को लेकर कोई विरोध भी नहीं था। इसके बाद कांग्रेस जाखड़ को पंजाब का पहला हिंदू सीएम बनाना चाहती थी, लेकिन उसमें भी अड़ंगा लगा दिया गया। जाखड़ इसके लिए अंबिका सोनी को टारगेट करते रहे हैं। जिन्होंने सबसे पहले पंजाब में सिख चेहरे को ही सीएम बनाने की बात कही थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *