पंजाब कांग्रेस में नई सियासी हलचल: पहली बार CM चन्नी से मिलने पहुंची कैप्टन की सांसद पत्नी परनीत कौर; पटियाला के मेयर भी साथ में
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Punjab Congress’s New Political Stir, Captain’s MP Wife Preneet Kaur, Who Came To Meet CM Channi For The First Time; Mayor Of Patiala Also Together
चंडीगढ़23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ सांसद परनीत कौर।
पंजाब में कांग्रेस की सियासत में एक और हलचल हुई है। पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की सांसद पत्नी परनीत कौर सीएम चरणजीत चन्नी से मिलने चंडीगढ़ पहुंची हैं। यह पहली बार है कि कैप्टन को हटाने के बाद उनकी नए सीएम चरणजीत चन्नी से मुलाकात हो रही है। उनकी सीएम रेजिडेंस में मीटिंग चल रही है। उनके साथ पटियाला के मेयर संजीव शर्मा और पार्षद भी होंगे।
यह इसलिए अहम है क्योंकि कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ चुके हैं। उन्होंने अपनी नई पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बना ली है। हालांकि परनीत कौर ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। परनीत कौर के करीबी सूत्रों के मुताबिक यह मीटिंग पटियाला के डेवलपमेंट को लेकर हो रही है।
कांग्रेस छोड़ने के बाद भी पटियाला के मेयर ने कैप्टन के हक में नारेबाजी करवाई थी
मेयर के खिलाफ हो रही थी बगावत
यह मुलाकात ऐसे वक्त पर हो रही है,जब कैप्टन के कांग्रेस छोड़ने के बाद पटियाला में मेयर के खिलाफ बगावत हो रही है। पटियाला के मेयर संजीव शर्मा कैप्टन के करीबी हैं। कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़ने के बावजूद कैप्टन के हक में नारेबाजी की थी। इसके बाद कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी समेत दिग्गज कांग्रेसी पटियाला पहुंचे थे। तब संभावना थी कि मेयर को हटा दिया जाएगा। हालांकि परनीत कौर के कांग्रेस में ही होने की वजह से पार्टी ने यह जोखिम नहीं लिया। यह भी चर्चा है कि पटियाला में ज्यादातर पार्षद कैप्टन के पक्के समर्थक हैं। इसे मेयर की कुर्सी बचाने से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
सिद्धू ने कुछ दिन पहले कहा था कि परनीत कौर भी कैप्टन के साथ नहीं हैं
सिद्धू ने भी की थी व्यक्तिगत टिप्पणी
नवजोत सिद्धू ने भी कैप्टन अमरिंदर सिंह को घेरने के चक्कर में उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी थी। सिद्धू ने कहा था कि परनीत कौर भी कैप्टन के साथ नहीं हैं। परनीत कौर ने भी कभी इस मुद्दे पर जवाब नहीं दिया कि वो कांग्रेस में रहेंगी या पति कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ जाएंगी।
हालांकि इस बारे में कैप्टन से भी पूछा गया था लेकिन उन्होंने इस सवाल को मूर्खतापूर्ण बता दिया था। हालांकि परनीत कौर ने सिद्धू को जरूर घेरा था। उनका कहना था कि कैप्टन के खिलाफ हुई बगावत सिद्धू की ही साजिश थी।
[ad_2]
Source link