पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश रावत दिल्ली पहुंचे: कांग्रेस हाईकमान को पंजाब की स्थिति पर देंगे रिपोर्ट, सिद्धू के सलाहकारों की मुद्दा भी उठाएंगे

पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश रावत दिल्ली पहुंचे: कांग्रेस हाईकमान को पंजाब की स्थिति पर देंगे रिपोर्ट, सिद्धू के सलाहकारों की मुद्दा भी उठाएंगे

[ad_1]

जालंधर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश रावत दिल्ली पहुंचे: कांग्रेस हाईकमान को पंजाब की स्थिति पर देंगे रिपोर्ट, सिद्धू के सलाहकारों की मुद्दा भी उठाएंगे

हरीश रावत। – फाइल फोटो

पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज हरीश रावत दिल्ली पहुंच गए हैं। वो कांग्रेस हाईकमान को पंजाब में पार्टी व सरकार की स्थिति की रिपोर्ट देंगे। इसके अलावा पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के सलाहकारों का मुद्दा भी उठेगा। रावत ने देहरादून में पंजाब के बागी मंत्रियों व विधायकों से बैठक के बाद हाईकमान से मिलने की बात कही थी। हालांकि रावत ने यह साफ कर दिया था कि अगले विस चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में लड़ेंगे। वहीं, यह भी कहा था कि नवजोत सिद्धू को सिर्फ पार्टी प्रधान बनाया है, पूरी कांग्रेस नहीं दी। फिलहाल हरीश रावत की आगे क्या चर्चा होगी, इसको लेकर पंजाब में विरोधियों से ज्यादा कांग्रेस नेताओं की ही नजरें टिकी हुई हैं।

हरीश रावत ने बुधवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह को CM की कुर्सी से हटाने की मांग कर रहे पंजाब कांग्रेस के बागी धड़े से देहरादून में बैठक की थी। उसके अगले ही दिन वो हाईकमान से मिलने दिल्ली पहुंच गए। बागी धड़े में मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा, चरनजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर रंधावा व सुखबिंदर सिंह सुख सकारिया, विधायक बरिंदरमीत पहाड़ा, सुरजीत धिमान व कुलबीर जीरा शामिल थे। रावत ने कहा था कि उन्होंने पंजाब में राज्य व जिला स्तर पर प्रशासकीय कामकाज को लेकर चिंताएं बताई हैं। हालांकि बागी धड़े के नेतृत्व परिवर्तन की मांग की बात को रावत खारिज कर गए थे। उनके अगले ही दिन दिल्ली पहुंचने से साफ है कि पंजाब कांग्रेस में अभी सब कुछ ठीक नहीं है।

सिद्धू के सलाहकारों पर रावत दिखा चुके कड़ा रुख

सिद्धू के सलाहकारों की विवादित बयान पर भी रावत कड़ा रुख दिखा चुके हैं। रावत ने कहा कि सिद्धू खुद उन्हें हटाएं या फिर पार्टी हटाएगी। ऐसे में साफ है कि यह मुद्दा भी रावत दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के आगे उठाएंगे। माना जा रहा है कि हाईकमान से चर्चा के बाद सलाहकारों को हटाया जा सकता है। सिद्धू अभी तक सलाहकारों के मुद्दे पर चुप्पी साधकर बैठे हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *