नियति के आगे सब बेबस: हार्ट अटैक का इलाज कर रहे डॉक्टर की कार्डियक अरेस्ट से मौत, थोड़ी देर में मरीज भी चल बसा

नियति के आगे सब बेबस: हार्ट अटैक का इलाज कर रहे डॉक्टर की कार्डियक अरेस्ट से मौत, थोड़ी देर में मरीज भी चल बसा

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Doctor Treating Heart Attack Dies Of Cardiac Arrest, Patient Also Passed Away In A While

हैदराबाद5 मिनट पहले

हैदराबाद के एक नर्सिंग होम में हार्ट पेशेंट का इलाज करते समय डॉक्टर को ही हार्ट अटैक का दौरा आ गया। जिससे उनकी मौत हो गई। साथ ही जिस मरीज को इलाज न मिलने की वजह से उसकी भी मौत हो गई। डॉक्टर की उम्र 40 साल बताई जा रही है। वह जगिया नाइक नाम के एक हार्ट पेशेंट का इलाज कर रहे थे, इलाज के दौरान ही डॉक्टर को हार्ट अटैक आ गया।

हार्ट अटैक आने के बाद परिजनों ने कराया था एडमिट
मरीज की उम्र 60 साल है, जो गुंजाला ठंडा के निवासी जिसे सुबह हार्ट अटैक आने के बाद उसके फैमिली वालों उन्हें गांधारी मंडल के एसवी श्रीजा नर्सिंग होम ले गए। जहां उन्हे इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जैसे ही डॉक्टर लक्ष्मण ने इलाज करना शुरू किया वह गिर पड़े।

इलाज नहीं मिलने पर मरीज ने भी तोड़ा दम
उनके साथियों ने इलाज कराकर उन्हें बचाने की कोशिश भी की, लेकिन लक्ष्मण ने कोई जवाब नहीं दिया और दम तोड़ दिया। इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों लक्ष्मण के बॉडी को ICU से बाहर ले गए। नाइक की हालत भी बिगड़ने पर मरीज के फैमिली वाले उसे दूसरे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *